टॉलीवुड मेगा स्टार चिरंजीवी और उनके बेटे राम चरण स्टारर निर्देशक कोरताला शिवा की हालिया रिलीज फिल्म आचार्य बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है। रिलीज के बाद फिल्म को काफी निगेटिव रिव्यूज का सामना करना पड़ा। जिसका असर फिल्म के कारोबारिक आंकड़ों पर साफ दिख रहा है। फिल्म को मिली बुरे रिव्यूज के बीच अब सुपरस्टार चिरंजीवी की अगली फिल्म चिरू 154 को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। इसके बाद टॉलीवुड फिल्म स्टार चिरंजीवी की इस अगली फिल्म में एक्ट रवि तेजा भी साथ साथ आने की खबर थी। मगर अब लगता है कि ऐसा नहीं होने वाला है। Also Read - Entertainment News of The Day: अक्षय कुमार की 'पृथ्वीराज' का नहीं बदला जाएगा नाम, 'केजीएफ 3' में नजर आएंगे ऋतिक रोशन?
चिरंजीवी की फिल्म से आउट हुए रवि तेजा
सामने आ रही ताजा खबरों के मुताबिक सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म चिरू 154 से एक्टर रवि तेजा की छुट्टी हो चुकी है। इसकी वजह एक्टर रवि तेजा की मोटी फीस की डिमांड बताई जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो चिरंजीवी की अगली फिल्म के लिए मेकर्स ने रवि तेजा को फाइनल किया था। जिसके लिए एक्टर ने पूरे 16 करोड़ रुपये फीस की मांग की थी। फिल्म में रवि तेजा का अहम किरदार था। वो एक्टर चिरंजीवी के छोटे भाई के किरदार में नजर आने वाले थे। मास महाराजा के नाम से मशहूर रवि तेजा और चिरंजीवी को एक साथ ऑन स्क्रीन देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं था। रवि तेजा की भारी फीस की रकम सुनकर भी उन्हें निर्माताओं ने फिल्म का हिस्सा बना लिया था। मगर अब हालात में बदलाव आया है। Also Read - Ravi Teja के फैंस को झटका, Ramarao On Duty 17 जून को नहीं होगी रिलीज, पढें मेकर्स का बयान
तो क्या आचार्य की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट देखकर लिया फैसला?
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक अब निर्माताओं ने रवि तेजा को इस फिल्म से बाहर कर दिया है। फिल्म में उनकी जगह किसी और एक्टर को लेने की तैयारी की जा रही है। हालांकि रवि तेजा को फिल्म से हटाने के पीछे असली क्या वजह है? ये बात साफ नहीं है। अनुमान है कि फिल्म मेकर्स ने ये फैसला प्रोडक्शन कॉस्ट घटाने की वजह से लिया है। कयास ये भी हैं चिरंजीवी की फिल्म आचार्य के बुरे बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। फिल्म में चिरंजीवी के अपोजिट लीड रोल में अदाकारा श्रुति हासन नजर आने वाली हैं। इस फिल्म को मैत्री मूवी मेकर्स प्रोड्यूस कर रहे हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।