SS Rajamouli, Junior NTR और Ram Charan को भी ऑस्कर देखने के लिए खर्चने पड़े थे करोड़ों, एक टिकट की चुकाई इतनी कीमत

Natu Natu Director SS Rajamouli Paid Crores To Attend Oscar 2023: मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ऑस्कर 2023 में शामिल होने के लिए 'आरआआर' के मेकर्स ने करोड़ों रुपये का खर्चा किया था। 'नाटू नाटू' की ऐतिहासिक जीत का हिस्सा बनने के लिए एसएस राजामौली, जूनियर एनटीआर और राम चरण को करोड़ों रुपये चुकाने पड़े थे।