साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर एसएस राजामौली की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'आरआरआर' से सुपरस्टार जूनियर एनटीआर का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म से जुड़ा एक टीजर रिलीज किया है, जिसमें जूनियर एनटीआर की जबरदस्त बॉडी और उनका धांसू अवतार देखने को मिल रहा है। 'आरआरआर' के इस टीजर को देखने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर लगातार तारीफ कर रहे हैं। Also Read - Entertainment News of The Day: सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस का विशाल कोटियान पर फूटा गुस्सा, रिहाना ने बेटे को दिया जन्म
जूनियर एनटीआर के लुभावने फर्स्ट लुक को साझा करते हुए राम चरण ने ट्वीट किया, 'फाइनली, यहां एक शक्तिशाली भीम है! मेरे प्यारे भाई के लिए एक शानदार उपहार।' इस टीजर में जूनियर एनटीआर जंगल में दिखाई दे रहे हैं। वहीं टीजर के अंत में एनटीआर सफेद रंग के कुर्ता-पायजामा पहने दिखाई देते हैं। 1.33 सेकंड के इस टीजर को देखते वक्त आप चाहकर भी नजरें नहीं हटा पाएंगे। फैंस काफी लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे और यकीन मानिए यह पूरी तरह से इंतजार के लायक भी है। Also Read - 'आरआरआर' से लेकर 'जनता गैराज' तक, इन सुपरहिट फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके हैं जूनियर एनटीआर
एसएस राजामौली के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की बची हुई शूटिंग एक बार फिर हैदराबाद में शुरू कर दी गई है। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और राम चरण के अलावा बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगी। आरआरआर एक काल्पनिक कहानी है जो 1920 के पूर्व-स्वतंत्र युग में सेट की गई है और यह प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम पर आधारित है। इस फिल्म में इंटरनेशनल एक्टर्स रे स्टीवेन्सन और एलीसन डूडी भी लीड रोल में दिखाई देंगे। Also Read - Entertainment News of The Day: राजेश-अमिताभ की फिल्म 'आनंद' का बनेगा रीमेक, आलिया भट्ट ने शुरू की हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।