RRR New Release Date: साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Chara) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) बाहुबली निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की अगली फिल्म आरआरआर (RRR) के जरिए बड़ा धमाका करने की तैयारी में हैं। साउथ मेगा स्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर की अपकमिंग फिल्म आरआरआर का दर्शकों को लंबे वक्त से इंतजार है। ये फिल्म पहले 7 जनवरी के दिन थियेटर पहुंचने की तैयारी में थी। ऐन मौके पर कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से इस फिल्म की रिलीज रोक देनी पड़ी। इसके बाद फिल्म मेकर्स अपनी इस फिल्म की नई रिलीज तारीख को लेकर बेहद सतर्क थे। इसी वजह से मेकर्स ने एक नहीं बल्कि 2-2 रिलीज डेट्स बुक की थीं। Also Read - Bhool Bhulaiyaa 2 ने रिलीज होते ही चटाई 'बच्चन पांडे' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को धूल, सबसे बुरा है रणवीर सिंह का हाल !!
अब मेकर्स ने एक नया ऐलान कर इन दोनों ही तारीखों पर नहीं बल्कि दूसरी नई तारीख पर ही थियेटर पहुंचने का फरमान सुना दिया है। मेकर्स ने एक धमाकेदार पोस्टर जारी कर बताया है कि ये फिल्म अब 25 मार्च को रिलीज होने वाली है। निर्माताओं के इस ऐलान के साथ ही दर्शकों में राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म को लेकर भारी क्रेज देखा जा रहा है। यहां देखिए मेकर्स का धमाकेदार पोस्टर। Also Read - Top 5 South Gossips Today: एनटीआर 31 का धांसू फर्स्ट लुक हुआ रिलीज, आलिया भट्ट ने निकाली आरआरआर की भड़ास?
राम चरण-जूनियर एनटीआर की पहली पैन इंडिया रिलीज फिल्म है आरआरआर
बता दें कि फिल्म स्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर की ये पहली पैन इंडिया रिलीज फिल्म बनने वाली है। ये दोनों ही सितारे तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के लीडिंग स्टार हैं। जिनकी हिंदी डब फिल्में दर्शक लंबे वक्त से देखते आ रहे हैं। अब इन दोनों सितारों को सिल्वर स्क्रीन पर हिंदी दर्शक पहली बार देख सकेंगे। Also Read - KGF 2 Box Office Collection: 'केजीएफ 2' ने बॉक्स ऑफिस पर बनाया नया रिकॉर्ड, अब तक हुआ इतना कलेक्शन
आरआरआर को मिल रहा है जबरदस्त रिस्पॉन्स
ये फिल्म अभी तक थियेटर नहीं पहुंची है। फिल्म के टीजर और ट्रेलर्स ही काफी ज्यादा बज क्रिएट कर चुके हैं। ऐसे में फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह है। इधर, इस फिल्म के सेंसर रिव्यू ने भी दर्शकों के बीच उत्साहकाफी ज्यादा कर दिया था।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।