SS Rajamouli's RRR to release on Eid 2022: साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) स्टारर बाहुबली निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म आरआरआर (RRR) इसी साल 7 जनवरी के दिन थियेटर पहुंचने वाली थी। फिल्म का प्रमोशन जोर-शोर से जारी था। करीब 2 महीने तक चले बड़े प्रमोशनल इवेंट्स के बाद ये फिल्म थियेटर का मुंह नहीं देख सकी। कोरोना केसों में अचानक हुई तेजी की वजह से फिल्म मेकर्स को अपनी फिल्म की रिलीज डेट के चंद दिन पहले इसने टालना पड़ा। अब तक से लोगों की नजर इसी बात पर है कि आखिर ये फिल्म कब सिल्वर स्क्रीन पहुंच सकेगी। Also Read - Bhool Bhulaiyaa 2 ने रिलीज होते ही चटाई 'बच्चन पांडे' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को धूल, सबसे बुरा है रणवीर सिंह का हाल !!
सामने आ रही ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की रिलीज की नई तारीख के लिए मेकर्स ने माथापच्ची शुरू कर दी है। फिल्मी गलियारों में अंदरखाने चल रही सुगबुगाहट के मुताबिक फिल्म इस साल मध्य तक ही रिलीज हो सकेगी। सुनने में आया है कि निर्देशक एसएस राजामौली अपनी फिल्म आरआरआर की रिलीज के लिए हालात सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं। ताकी ज्यादा से ज्यादा फुटफॉल फिल्म को मिल सके। बताया जा रहा है कि मेकर्स इसके साथ ही एक फेस्टिवल डेट की तलाश में भी हैं। ऐसे में हो सकता है कि मेकर्स इस फिल्म को साल 2022 की ईद के मौके पर रिलीज करें। अगर ऐसा होता है तो ये फिल्म के लिए काफी फायदे का सौदा हो सकता है। Also Read - Top 5 South Gossips Today: एनटीआर 31 का धांसू फर्स्ट लुक हुआ रिलीज, आलिया भट्ट ने निकाली आरआरआर की भड़ास?
ईद के मौके पर रिलीज हुई कई फिल्मों को दर्शकों ने जमकर प्यार दिया है। इस खास दिन रिलीज हुईं कई फिल्में ब्लॉकबस्टर हुई हैं। बता दें कि सुपरस्टार सलमान खान की भी ईद की रिलीज तारीख पसंदीदा है। वो बजरंगी भाईजान से लेकर दबंग, बॉडीगार्ड और वॉन्टेड जैसी फिल्में दर्शकों को दे चुके हैं। साल 2022 में सलमान खान इस मौके पर कोई भी फिल्म लेकर नहीं आ रहे हैं। संभव है कि इस मौके का फायदा निर्देशक एसएस राजामौली उठाएं। हालांकि ये अभी महज रिपोर्ट्स हैं हमें इसके आधिकारिक ऐलान का इंतजार है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।