RRR New Release Dates OUT: साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) स्टारर बाहुबली निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की मचअवेटेड फिल्म आरआरआर पहले इसी महीने 7 जनवरी को थियेटर पहुंचने वाली थी। फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन भी जारी था। हालांकि देश में अचानक तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों की वजह से फिल्म की रिलीज पर अचानक ब्रेक लगाना पड़ा। जिसके बाद ये फिल्म अनिश्चितकालीन वक्त के लिए टल गई। अब हालात में थोड़ा सा सुधार होते ही मेकर्स ने दोबारा इस फिल्म की नई रिलीज डेट का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। हालांकि अभी भी स्थिति बहुत ज्यादा बेहतर नहीं है। ऐसे में मौजूदा हालातों को भांपते हुए आरआरआर के मेकर्स ने एक नया तोड़ निकाला है। Also Read - KGF 2 Box Office Collection: 'केजीएफ 2' ने बॉक्स ऑफिस पर बनाया नया रिकॉर्ड, अब तक हुआ इतना कलेक्शन
आरआरआर फिल्म के मेकर्स ने एक साथ ही रिलीज के लिए 2 तारीखों का ऐलान किया है। डीवीवी एंटरटेनमेंट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा है कि वो 18 मार्च और 28 अप्रैल दो तारीखों को अपनी फिल्म की रिलीज के लिए सुरक्षित कर रहे हैं। इस ट्वीट में लिखा गया है, 'अगर देश में महामारी की स्थिति बेहतर होती है और हालात ठीक होते है जिसकी वजह से अगर सिनेमाघर फुल कैपेसिटी के साथ खुलते हैं तो हम अपनी फिल्म को 18 मार्च के दिन देशभर में रिलीज करने के लिए तैयार है। नहीं तो ये फिल्म 28 अप्रैल के दिन सिनेमाघर पहुंचेगी।' आरआरआर के मेकर्स का ये ऐलान आप यहां देख सकते हैं।
बच्चन पांडे से होगी आरआरआर की भिड़ंत
बता दें कि नई फिल्म के ऐलान के साथ ही निर्देशक एसएस राजामौली ने बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार को बड़ी चुनौती दे दी है। दरअसल, इसी दिन अक्षय कुमार अपनी फिल्म बच्चन पांडे को लेकर सिनेमाघर पहुंच रही है। ऐसे में ये दोनों ही फिल्में होली के मौके को भुनाना चाह रही है। जबकि अगर आरआरआर 28 अप्रैल तक खिसकती है तो मेकर्स ईद 2022 का फायदा उठाने की कोशिश में है। Also Read - OTT release of the Weekend: आरआरआर से लेकर पंचायत 2 तक, नेटफ्लिक्स और जी5 समेट ओटीटी पर इस हफ्ते रिलीज हो रही हैं ये धांसू फिल्में और वेब सीरीज
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।