RRR star Jr NTR's Bollywood film: साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) स्टारर निर्देशक राजामौली (SS Rajamouli) की हालिया रिलीज फिल्म आरआरआर (RRR) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने पहले दिन ही 223 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड रकम हासिल करते हुए एक नया कीर्तिमान बना डाला है। फिल्म के लीड स्टार्स राम चरण और जूनियर एनटीआर की दमदार एक्टिंग की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। जिसके बाद राम चरण और जूनियर एनटीआर को अगला पैन इंडिया सुपरस्टार माना जा रहा है। इसके साथ ही जूनियर एनटीआर को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। खबरों की मानें तो आरआरआर के सुपरहिट होते ही जूनियर एनटीआर को अगली बड़ी फिल्म मिल गई है। खबरों की मानें तो ये एक बॉलीवुड फिल्म मेकर की फिल्म है। जिसे पैन इंडिया स्तर पर बनाया जाने वाला है। Also Read - Biggest Upcoming movies in 2023: 'KGF 2'-'RRR' के रिकॉर्ड्स को धुएं में उड़ाने आ रही हैं ये 10 फिल्में, बुक हुई रिलीज डेट
टी-सीरीज ने किया जूनियर एनटीआर को लॉक?
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो आरआरआर स्टार जूनियर एनटीआर को बॉलीवुड के सबसे बड़े फिल्म बैनर टी-सीरीज ने अपनी अगली फिल्म के लिए साइन किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के साथ जूनियर एनटीआर पहली बड़ी बॉलीवुड फिल्म का हिस्सा होंगे। हालांकि अभी ये सिर्फ रिपोर्ट्स हैं और हमें इनकी आधिकारिक पुष्टि का ऐलान है। अगर ये रिपोर्ट्स सही साबित हुईं तो जूनियर एनटीआर अगले बड़े पैन इंडिया सितारे बन सकते हैं। Also Read - केजीएफ 2 सहित इन फिल्मों ने पहले हफ्ते में की बंपर कमाई, देखें लिस्ट
आरआरआर के बाद इन 2 फिल्मों से धमाका करेंगे जूनियर एनटीआर
चर्चा में चल रही टी-सीरीज के बैनर की फिल्म के अलावा, जूनियर एनटीआर जल्दी ही निर्देशक कोरताला शिवा के साथ अपनी फिल्म लेकर दर्शकों के बीच पहुंचेंगे। इस फिल्म को भी पैन इंडिया स्तर पर ही बनाने की तैयारी चल रही है। जबकि इसके बाद एक्टर जूनियर एनटीआर केजीएफ निर्देशक प्रशांत नील के साथ भी अपनी अगली फिल्म को लेकर चर्चा में है। ये फिल्म भी पैन इंडिया स्तर पर ही बनने वाली है। तो क्या आप जूनियर एनटीआर की इन अपकमिंग फिल्मों को लेकर एक्साइटेड हैं। अपनी राय हमें कमेंट कर बता सकते हैं। Also Read - RRR के बाद राजामौली, राम चरण और जूनियर एनटीआर ने फिर मिलाया हाथ, इस प्रोजेक्ट में साथ आएंगे नजर
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।