साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' स्टार जूनियर एनटीआर के जन्मदिन के मौके पर उनकी फिल्म 'एनटीआर 31' के मेकर्स ने उनका फर्स्ट लुक जारी किया था। इसके बाद से फैंस में फिल्म को लेकर उत्साह काफी ज्यादा बढ़ गया है। वह इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार रहे हैं। हालांकि, अभी तक फिल्म के लिए एक्ट्रेस का नाम फाइनल नहीं हुआ था। अब बताया जा रहा है कि 'एनटीआर 31' के डायरेक्टर प्रशांत नील ने फिल्म के साईं पल्लवी का नाम फाइनल कर दिया है। इस हिसाब से फिल्म 'एनटीआर 31' में जूनियर एनटीआर के साथ साईं पल्लवी रोमांस करती नजर आएंगी। Also Read - Top 5 South Gossips of the Week: NTR 31 के फर्स्ट लुक ने हिलाया इंटरनेट, पुष्पा 2 के लिए मेकर्स ने बढ़ाया बजट
साईं पल्लवी से किया गया संपर्क
लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स ने फिल्म 'एनटीआर 31' के लिए साईं पल्लवी से संपर्क किया है। इसके साथ ही जूनियर एनटीआर और कोरताला शिवा की फिल्म के लिए भी उनसे संपर्क किया गया है। बताया जा रहा है कि साईं पल्लवी ने उन्हें हरी झंडी दे दी है। हालांकि, मेकर्स ने साईं पल्लवी के फिल्म में लेने की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। Also Read - NTR 31: जूनियर एनटीआर की फिल्म में हुईं साउथ के इस धाकड़ स्टार की एंट्री, नाम जानकर फैंस बोलेंगे '100% ब्लॉकबस्टर'
साईं पल्लवी के प्रोजेक्ट
साईं पल्लवी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार फिल्म 'श्याम सिंह राव' में नजर आई थीं। इस समय वह राणा दग्गुबाती के साथ अपनी फिल्म 'वीरता पर्वम' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। ये फिल्म जुलाई में थिएटर में रिलीज होने वाली है। साईं पल्लवी की पर्नसल लाइफ की बात करें तो बीते दिनों रिपोर्ट्स आई थीं कि वह जल्दी ही शादी करने वाली है। उनकी शादी के लिए उनके पैरेंट्स ने कमर कस ली है। इसलिए अदाकारा के माता-पिता एक परफेक्ट दूल्हे की तलाश में जुट गए हैं। Also Read - Salaar की दुनिया से ऐसे होगा NTR 31 का कनेक्शन, ऐलान होते ही लीक हो गई जूनियर एनटीआर की फिल्म की कहानी
'एनटीआर 31' में कमल हासन की एंट्री की चर्चा
फिल्म 'एनटीआर 31' को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें कमल हासन की एंट्री होने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रशांत नील ने अपनी इस एक्शन ड्रामा फिल्म के लिए कमल हासन को अप्रोच किया है। उन्होंने अपनी इस फिल्म की कहानी एक्टर को सुनाई। जिसे उन्होंने काफी पसंद किया। फिल्म की कहानी सुनकर कमल हासन अपनी ओर से इसके लिए हरी झंडी दे चुके हैं। हालांकि, इस बात की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।