साउथ फिल्म अदाकारा साईं पल्लवी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म विराट पर्वम के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में अदाकारा साईं पल्लवी टॉलीवुड स्टार राणा दग्गुबाती के साथ ऑन स्क्रीन नजर आने वाली हैं। ये एक फीमेल सेंट्रिक फिल्म है। जिसमें फिल्म की कहानी साईं पल्लवी के किरदार के आगे घूमती है। तमिल और तेलुगु फिल्म अदाकारा साईं पल्लवी इंडस्ट्री की एक टॉप एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती हैं। जिन्होंने कम ही वक्त में एक के बाद एक सुपरहिट फिल्म देकर अपनी इंडस्ट्री में अलग पहचान बना ली है। Also Read - करीना-दीपिका नहीं, बॉलीवुड पर राज करेंगी ये साउथ एक्ट्रेसेस !! जबड़े से निकाली बड़े सितारों की फिल्म
उनकी 'गर्ल नेक्सट डोर' इमेज की वजह से एक्ट्रेस ने सिंपल और सुशील लड़की के ही किरदार ज्यादा निभाए हैं। एक्ट्रेस बोल्ड किरदारों से दूर ही रहती हैं साथ ही वो छोटे कपड़े न पहनने की वजह से भी लोगों का ध्यान खींच लेती हैं। हाल ही में साईं पल्लवी ने विराट पर्वम के प्रमोशन के दौरान अपने छोटे कपड़े न पहनने की वजह का खुलासा करते हुए बेहद हैरान कर देने वाली बात कही। अदाकारा ने इसका दोष इंटरनेट यूजर्स पर मढ़ते हुए कहा कि वो छोटे कपड़ों में असहज नहीं महसूस करतीं। मगर इंटरनेट यूजर्स उन्हें असहज महसूस करवाते हैं। Also Read - Sai Pallavi ने कश्मीरी पंडितों और गाय के लिए लिंचिंग पर दिए बयान पर दी सफाई, कहा, 'हर जान कीमती...'
इंटरनेट यूजर्स की वजह से साईं पल्लवी ने खाई कसम
अदाकारा ने इस बारे में बताते हुए कहा, 'मैं एक पारंपरिक परिवार से हैं। मेरी एक छोटी बहन भी है। हम साथ में बैडमिंटन और टेनिस भी घर पर खेलते हैं। लेकिन फिल्म लाइन में आने के बाद एक ऐसा वाकया हुआ कि जिसकी वजह से मैंने फैसला कर लिया कि मैं छोटे कपड़े नहीं पहनूंगी। जब मैं जॉर्जिया अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए गई थी तो वहां मैंने टैंगो डांस सीखा। जिसके लिए आपको एक खास तरह की ड्रेस पहननी होती है। ताकि आप डांस कर सकें। मैंने इस बारे में अपने माता-पिता को बताया। उन्होंने मुझे मंजूरी ती। मैं इसमें सहज थी। और मैंने ये डांस सीखना शुरू किया।' Also Read - Top 5 South Gossips of The Week: दीपिका के नखरों से परेशान प्रभास? साईं पल्लवी के बयान ने मचाया बवाल
एक्ट्रेस ने बताया कि इसके बाद उन्हें फिल्म प्रेमम ऑफर हुई और उन्होंने ये फिल्म की। इस फिल्म की रिलीज के बाद उनके टैंगो डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिस पर लोगों ने बेहद असभ्य कमेंट्स किए। जिसके बाद एक्ट्रेस ने भविष्य में छोटे कपड़े न पहनने की कसम खा ली।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।