Adipurush director Om Raut praises Prabhas film Salaar poster: साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की अपकमिंग फिल्म सलार (Salaar) की रिलीज डेट का ऐलान आज निर्माताओं ने कर दिया है। ये फिल्म अगले साल 14 अप्रैल 2022 के दिन रिलीज होने वाली है। इसका ऐलान मेकर्स ने एक धमाकेदार एनाउंसमेंट पोस्टर के जरिए किया है। इसके बाद से ही प्रभास के फैंस में हलचल तेज हो गई हैं और इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। दिलचस्प बात ये है कि सुपरस्टार प्रभास की फिल्म सलार का ये एनाउंसमेंट पोस्टर एक्टर की दूसरी फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) के निर्देशक ओम राउत (Om Raut) को भी खासा पसंद आया है। उन्होंने केजीएफ निर्देशक प्रशांत नील (Prashanth Neel) की तारीफ करते हुए ट्वीट कर लिखा, 'ऑल द बेस्ट डार्लिंग प्रभास, इस फिल्म के लिए उत्साहित हूं प्रशांत नील, शानदार क्रिएटिव है।' Also Read - Salaar: Prabhas संग इश्क लड़ाएगी KGF स्टार Yash की हीरोइन !! Shruti Hassan को लगेगी मिर्ची
तान्हाजी फेम निर्देशक ओम राउत की इस तारीफ के बाद खुद प्रशांत नील भी खुश हो उठे। उन्होंने तुरंत ओम राउत के ट्वीट पर कमेंट कर लिखा, 'थैंक्यू ओम राउत, मैं बेसब्री से आदिपुरुष की झलक के लिए इंतजार कर रहा हूं।' सिनेमा के इन धुरंधर निर्देशकों के ये ट्वीट्स आप नीचे देख सकते हैं।
प्रभास की फिल्म सलार की रिलीज डेट का एनाउंसमेंट पोस्टर Also Read - Yash और Prabhas के बाद KGF 2 निर्देशक के साथ मिलकर Allu Arjun बोलेंगे सिनेमाघरों पर धावा, होना वाला है मेगा ऐलान !!
आदिपुरुष के सेट पर दोबारा लौटेंगे प्रभास
सुपरस्टार प्रभास दोबारा से आदिपुरुष के सेट पर लौटने वाले हैं। बीते दिनों ही एक्टर का एक लुक खूब वायरल हुआ था। जिसमें वो पहले से काफी पतले नजर आ रहे थे। प्रभास के अमेजिंग ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर सोशल मीडिया पर खासा बज रहा। सलार की शूटिंग पूरी करते ही प्रभास आदिपुरुष की शूटिंग में जुट जाने वाले हैं। तो वहीं, इस फिल्म में उनके को-स्टार सैफ अली खान भी पैटरनिटी लीव पूरी कर मार्च महीने से फिल्म की शूटिंग के लिए दोबारा सेट पर पहुंचने वाले हैं। इस फिल्म में जहां प्रभास श्रीराम के किरदार में दिखेंगे तो सैफ अली खान लंकेश के रोल में नजर आने वाले हैं। Also Read - Top 5 South News of the Week: Prabhas की Salaar ने उड़ाई Varun Dhawan की रातों की नींद, तो Allu Arjun की Pushpa को लेकर इस खबर ने मचाया हंगामा
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।