टॉलीवुड सुपरस्टार प्रभास स्टारर निर्देशक प्रशांत नील की अपकमिंग फिल्म सालार को लेकर इन दिनों खासा बज है। राधे श्याम की असफलता के बाद खुद प्रभास को भी इस फिल्म से ढेरों उम्मीदें हैं। बाहुबली के जरिए देश के बच्चे-बच्चे को अपना फैन बना चुके प्रभास की इस फिल्म को केजीएफ निर्देशक प्रशांत नील डायरेक्ट करने वाले हैं। केजीएफ 2 की ब्लॉकबस्टर सक्सेस की वजह से निर्देशक प्रशांत नील भारतीय सिनेमा के दूसरे सबसे बड़े निर्देशक बन चुके हैं। यही वजह है कि सालार को लेकर लोगों के बीच अभी से ही भारी क्रेज है। अब इस फिल्म से जुड़ी एक दिलचस्प जानकारी सामने आ रही हैं। Also Read - प्रभास की 200 करोड़ी मूवी 'सालार' की शूटिंग पर लगी रोक, निर्माताओं के भी छूटे पसीने
केजीएफ 2 की सफलता के बाद बढ़ गया सालार का बजट
केजीएफ 2 की बंपर सक्सेस के बाद इस फिल्म के निर्माता भी काफी उत्साहित हैं। जिसकी वजह से उन्होंने सालार के बजट में भी इजाफा कर दिया है। एक एंटरटेनमेंट पोर्ट्ल की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म निर्माता कंपनी ने निर्देशक प्रशांत नील और प्रभास की अपनी अगली फिल्म के लिए बजट में करीब 40 करोड़ रुपये का इजाफा कर दिया है। जिसके बाद निर्देशक प्रशांत नील ने फिल्म के दो एक्शन सीक्वेंस सीन्स को और भी विशाल बनाने के लिए दोबारा शूट किया है। इन दोनों सीन्स को निर्देशक प्रशांत नील लॉर्जर दैन लाइफ बनाने की कोशिशों में हैं। अब अगर रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का अनुमानित बजट 200 करोड़ रुपये था। जिसमें 40 करोड़ रुपये का और इजाफा कर दिया गया है। Also Read - बॉलीवुड रीमेक के बजाय देखें इन साउथ इंडियन मूवीज को
साल 2023 में रिलीज होगी सालार
अभी ये फिल्म शूटिंग फेज में है। जिसके बाद फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन फेज में जाने वाली है। मेकर्स की कोशिश इस फिल्म को साल 2023 तक सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज करने की है। प्रभास स्टारर इस फिल्म में एक्टर के अपोजिट लीड रोल में अदाकारा श्रुति हासन नजर आने वाली हैं। तो क्या आप सालार को लेकर एक्साइटेड हैं। अपनी राय आप हमें कमेंट कर बता सकते हैं। Also Read - Salaar: प्रभास से ऑन स्क्रीन भिड़ेगा साउथ का ये सूरमा, खुद एक्टर ने किया कंफर्म
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।