Salaar Shruti Hassan First Look Poster: साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की अपकमिंग फिल्म सालार (Salaar) के मेकर्स ने अदाकारा श्रुति हासन (Shruti Hassan) के बर्थडे पर एक खास तोहफा दिया है। अपनी फिल्म की लीडिंग लेडी श्रुति हासन के 36वें बर्थडे के मौके पर फिल्ममेकर्स ने फिल्म से उनका फर्स्ट लुक रिवील किया है। श्रुति हासन का फर्स्ट लुक रिलीज करते हुए निर्देशक प्रशांत नील ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो श्रुति हासन, सालार का हिस्सा बनने के लिए और फिल्म के सेट पर रंग बिखेरने के लिए शुक्रिया।' जबकि अदाकारा श्रुति हासन का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए सुपरस्टार प्रभास ने लिखा, 'अपने एंटरटेनिंग हीरोइन और सेट पर उत्साह फैलाने वाली श्रुति हासन को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।' प्रशांत नील और प्रभास ये पोस्ट आप यहां देख सकते हैं। Also Read - Kabhi Eid Kabhi Diwali: सलमान खान की फिल्म में सालार के इस धांसू स्टार की हुई एंट्री, नाम जानकर झूमेंगे फैंस
श्रुति हासन ने प्रभास को कहा डार्लिंग
प्रभास की इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए खुद अदाकारा श्रुति हासन ने भी उनका शुक्रिया अदा किया है। श्रुति हासन ने प्रभास की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'थैंक्यू सो मच यूनिवर्सल डार्लिंग। बिगेस्ट हग' श्रुति हासन की ये पोस्ट आप यहां देख सकते हैं। Also Read - Prabhas की Salaar के लिए केजीएफ निर्देशक प्रशांत नील ने बढ़ा दिया बजट, जानें प्रोडक्शन में लगेंगे कुल कितने?
Also Read - Top 5 South Gossips Today: सालार के सेट से प्रभास का लुक लीक,कमल हासन ने विक्रम पर दिया पहला रिएक्शन
इन फिल्मों में बिजी हैं श्रुति हासन
श्रुति हासन साउथ सिनेमा की एक लीडिंग एक्ट्रेस हैं। वो दर्शकों को कई शानदार फिल्में दे चुकी हैं। इन दिनों अदाकारा सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म सालार में बिजी है। इस फिल्म के बाद श्रुति हासन नंदामुरी बालाकृष्ण की फिल्म एनबीके 107 में नजर आएंगी। प्रभास स्टारर श्रुति हासन की सालार को लेकर मीडिया में ज्यादा बज है। इस फिल्म को केजीएफ फेम डायरेक्टर प्रशांत नील बना रहे हैं। फिल्म को अगले साल 14 अप्रैल 2022 के दिन थियेटर में रिलीज करने की तैयारी की जा रही थी। हालांकि अब इस फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव की संभावना है। फिलहाल आप हमें बताएं कि प्रभास और श्रुति हासन की ऑन स्क्रीन जोड़ी देखने के लिए आप कितने एक्साइटेड हैं। अपनी राय हमें कमेंट कर बता सकते हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।