Samantha Ruth Prabhu and Naga Chaitanya Spotted Together after Divorce Announcement: सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य के तलाक के ऐलान के बाद से ही एकदम अलग अलग रहते हैं। दोनों के तलाक से फैंस का काफी झटका लगा था लेकिन हाल ही में दोनों एक जगह पर नजर आए। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों को हैदराबाद के रामानायडू स्टूडियो में देखा गया है। तो क्या दोनों एक बार फिर साथ आने की कोशिश कर रहे हैं या अपनी दोस्ती बनाए रखना चाहते हैं। आइए आपको पूरा मामला बताते हैं। Also Read - Top 5 South Gossips of the Week: NTR 31 के फर्स्ट लुक ने हिलाया इंटरनेट, पुष्पा 2 के लिए मेकर्स ने बढ़ाया बजट
दरअसल तलाक के ऐलान के बाद दोनों अलग रहना ही पसंद कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नागा चैतन्य और सामंथा हैदराबाद के रामानायडू स्टूडियो में अपनी फिल्मों की शूटिंग की वजह से नजर आए थे। नागा जहां एक ओर कथित तौर पर 'बंगाराजू' की शूटिंग कर रहे थे तो सामंथा भी उसी स्टूडियो में अपनी फिल्म 'यशोदा' की शूटिंग कर रही थीं। दोनों भले ही एक जगह पर मौजूद थे लेकिन दोनों ने इस दौरान एक दूसरे से कोई बातचीत नहीं की। शूटिंग के बाद सामंथा और नागा अपनी गाड़ी में बैठे और घर निकल गए। Also Read - Top 5 South Gossips Today: एनटीआर 31 का धांसू फर्स्ट लुक हुआ रिलीज, आलिया भट्ट ने निकाली आरआरआर की भड़ास?
बता दें कि दोनों ने अक्टूबर में तलाक का ऐलान किया था। दोनों की तरफ से एक बयान जारी हुआ था जिसमें कहा गया था, ''हमारे सभी शुभचिंतकों के लिए। बहुत विचार-विमर्श और विचार के बाद सैम और मैंने अपने रास्ते पर चलने के लिए पति और पत्नी के रूप में अलग होने का फैसला किया है। हम सौभाग्यशाली हैं कि एक दशक से अधिक की मित्रता हमारे संबंधों का मूल रही है और हमें विश्वास है कि हमारे बीच हमेशा एक खास बंधन रहेगा। हम अपने प्रशंसकों, शुभचिंतकों और मीडिया से अनुरोध करते हैं कि इस कठिन समय में हमारा समर्थन करें और हमें वह गोपनीयता प्रदान करें जिसकी हमें आगे बढ़ने की जरूरत है। आपके सहयोग के लिए धन्यवाद।"
Also Read - 'Kushi' में सामंथा रूथ प्रभु और विजय देवरकोंडा के होंगे कई लिप-लॉक सीन्स !! मेकर्स ऑडियंस का ऐसे खींचेंगे ध्यान?
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।