Will Samantha Ruth Prabhu and Naga Chaitanya try to Patch up: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) ने 2 अक्टूबर, 2021 को अलग होने की घोषणा की थी। दोनों के अलग होने की खबर ने पूरी साउथ इंडस्ट्री में हलचल मचा दी थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक नॉट शेयर किया और अपने अलग-अलग रास्ते चुनने की पुष्टि की। हालांकि अब सामंथा ने ये पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट से हटा दिया है। ऐसे में फैंस के अंदर एक आशा की किरण जगी है। फैंस कयास लगा रहे हैं कि ये कपल अपने मतभेदों को भुलाकर एक होने की कोशिश कर रहा है। Also Read - Top 5 South Gossips Today: सालार के सेट से प्रभास का लुक लीक,कमल हासन ने विक्रम पर दिया पहला रिएक्शन
सामंथा रुथ प्रभु ने इस पोस्ट डिलीट करने के बाद अभी कोई रिएक्शन नहीं दिया है। पोस्ट डिलीट होने के बाद फैंस कयास लगा रहे है कि ये कपल फिर से एक हो सकता है। दोनों की शादी के लगभग चार साल बाद अलग होने का फैसला किया था। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि सामंथा ऐसे ही अपने अकाउंट से कुछ पोस्ट डिलीट कर रही थीं। तभी उनसे ये ज्वाइंट स्टेटमेंट वाला पोस्ट भी डिलीट हो गया।
सामंथा रुथ प्रभु ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा था, 'हमारे सभी शुभचिंतकों के लिए। बहुत विचार-विमर्श के बाद चैय और मैंने पति-पत्नी के तौर अपने रास्ते अलग करने का फैसला किया है। हम भाग्यशाली हैं कि एक दशक से अधिक की दोस्ती थी हमारे रिश्ते का बहुत मूल था जो हमें विश्वास है कि हमारे बीच हमेशा एक स्पेशल रिश्ता रहेगा। हम अपने प्रशंसकों, शुभचिंतकों और मीडिया से इस कठिन समय के दौरान हमारा समर्थन करने और हमें आगे बढ़ने के लिए प्राइवेसी का खयाल रखें। आपके सपोर्ट के लिए धन्यवाद।' Also Read - ‘Kushi’ के सेट पर लहूलुहान नहीं हुए सामंथा रुथ प्रभु और विजय देवरकोंडा, सामने आई एक्सीडेंट की सच्चाई
वर्कफ्रंट की बात करें तो सामंथा को अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा: द राइज' में देखा गया है। इस फिल्म में उन्होंने एक आइटम नंबर किया है। वहीं दूसरी ओर नागा चैतन्य जल्द ही आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा में दिखाई देंगे। Also Read - 'Kushi' के सेट पर चोटिल हुए विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु, जानें कैसी है हालत
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।