साउथ फिल्म अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों कश्मीर में टॉलीवुड स्टार विजय देवरकोंडा संग अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। यहां से अदाकारा अक्सर ही अपने शूटिंग शिड्यूल की कहानी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। जिसमें अदाकारा अपने चेहरे को चुन्नी से छुपाई दिख रही है। इस फोटो में एक्ट्रेस की सिर्फ आंखें ही नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 'आधी कहानी' एक्ट्रेस की इस तस्वीर में उनकी फिल्म कुशी के नए लुक की झलक दिख रही हैं। सामंथा रुथ प्रभु की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही हैं। इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए उनके फैंस एक्ट्रेस की आंखों की खूब तारीफ कर रहे हैं। यहां देखें फोटोज। Also Read - Salman Khan की फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाएंगी ये हसीनाएं, पहली बार दिखेगी ऑनस्क्रीन जोड़ी
कुशी में विजय देवरकोंडा संग रोमांस करेंगी सामंथा रुथ प्रभु
साउथ फिल्म अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु और विजय देवरकोंडा स्टारर ये फिल्म वॉर बेस्ट एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। जिसमें एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ एक्ट्रेस रोमांटिक रोल में नजर आने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु और विजय देवरकोंडा के बीच कई इंटीमेट सीन्स फिल्माए जाने वाले हैं। फिल्म में दोनों सितारों के बीच कई लिप-किस सीन्स होने की भी बात की जा रही है। जिससे तेलुगु फिल्म दर्शकों में इस फिल्म को लेकर खासा बज बना हुआ है। Also Read - 'लाल सिंह चड्ढा' से टकराना नहीं चाहतीं सामंथा रुथ प्रभु, फिल्म 'यशोदा' की बढ़ सकती है रिलीज डेट
इन प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं सामंथा रुथ प्रभु
टॉलीवुड स्टार सामंथा रुथ प्रभु कुशी के अलावा कई और दिलचस्प फिल्मों में बिजी हैं। फिल्म स्टार सामंथा रुथ प्रभु जल्दी ही पीरियड ड्रामा फिल्म शाकुंतलम और एक्शन थ्रिलर बेस्ड फिल्म यशोदा में भी बिजी हैं। इसके अलावा अदाकारा जल्दी ही वरुण धवन के साथ द फैमिली मैन फेम निर्देशक राज एंड डीके की अगली वेब सीरीज में भी नजर आने वाली हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।