Samantha Ruth Prabhu signed first Bollywood film: द फैमिली मैन 2 की बंपर सक्सेस के बाद से ही लगातारा साउथ फिल्म अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) के बॉलीवुड डेब्यू की खबरें सामने आ रही हैं। हालांकि अभी तक अदाकारा की किसी हिंदी फिल्म के नाम का ऐलान नहीं हुआ है। बालजूद इसके सामंथा रुथ प्रभु के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर खबरों का बाजार तेज है। अब सामने आ रही एक नई रिपोर्ट के मुताबिका अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु ने आखिरकार एक हिंदी प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी है। कहा जा रहा है कि सामंथा रुथ प्रभु ने अपने हिंदी फिल्म के लिए अदाकारा तापसी पन्नू के साथ हाथ मिलाया है। Also Read - Entertainment News Of The Day: आलिया ने 'जुग जुग जियो' का किया रिव्यू, रणबीर की 'शमशेरा' का ट्रेलर रिलीज
सुनने में आया है कि तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) के आउटसाइडर्स फिल्म्स के साथ सामंथा रुथ प्रभु अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों अदाकाराओं के बीच इस प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा चल रही है। इतना ही नहीं, कयास हैं कि इस फिल्म का ऐलान जल्दी ही किया जा सकता है। इधर, लगातार चर्चा हैं कि सामंथा रुथ प्रभु बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म लायन में भी नजर आने वाली हैं। इस फिल्म के लिए तमिल निर्देशक एटली ने पहले भी सामंथा को अप्रोच किया था। उस वक्त सामंथा ने ये ऑफर ठुकरा दिया और फिल्म में कथित तौर पर लेडी सुपरस्टार नयनतारा की एंट्री हो गई थी। बता दें कि सामंथा रुथ प्रभु और तापसी पन्नू अच्छी दोस्त भी हैं। Also Read - अक्षय कुमार ने सामंथा रुथ प्रभु से मिलाया 100 करोड़ी मूवी के लिए हाथ!!
लेटेस्ट बज ये है कि नयनतारा ने विग्नेश शिवन संग शादी की वजह से इस फिल्म को छोड़ दिया है। जिसके बाद फिल्म एक बार फिर सामंथा रुथ प्रभु की झोली में चली गई है। इस फिल्म को लेकर भी अभी तक मेकर्स ने कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। फिल्म की शूटिंग का एक शिड्यूल शाहरुख खान पूरा कर चुके हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि सामंथा रुथ प्रभु के हिंदी प्रोजेक्ट का ऐलान कब होगा। आपकी इस बारे में क्या राय है। क्या आप सामंथा रुथ प्रभु के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर एक्साइटेड हैं। अपनी राय हमें कमेंट कर बता सकते हैं। Also Read - करीना-दीपिका नहीं, बॉलीवुड पर राज करेंगी ये साउथ एक्ट्रेसेस !! जबड़े से निकाली बड़े सितारों की फिल्म
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।