साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा आज अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा को फिल्मी सितारों ने दिलचस्प अंदाज में बधाई दी है। अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु ने जहां एक्टर विजय देवरकोंडा संग एक बेहद प्यारी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्हें विश किया। तो वहीं, अनन्या पांडे भी लाइगर स्टार विजय देवरकोंडा संग अपनी अनसीन सेल्फी शेयर कर उन्हें विश करती दिखीं। सामंथा रुथ प्रभु ने विजय देवरकोंडा को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे लाइगर, आप उस सभी प्यार और तारीफों के हकदार हैं जो इस साल आपकी ओर आने वाली हैं। आपका काम देख रही हूं। जैसे आप अपने काम को लेकर सतर्क हैं वो काफी प्रेरणा देने वाला है। भगवान आपका भला करे।' Also Read - क्रिसमस 2023 पर धमाका करेगी विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु की Kushi, मेकर्स ने जारी किया धमाकेदार मोशन पोस्टर
सामंथा रुथ प्रभु के अलावा अदाकारा अनन्या पांडे ने भी फिल्म स्टार
विजय देवरकोंडा संग एक बेहद प्यारी सेल्फी शेयर कर लिखा, 'सबसे खुशनुमा बर्थडे विजय देवरकोंडा। आओ इस साल धमाल मचाते हैं। मेरा प्यार हमेशा।' जबकि विजय देवरकोंडा स्टारर फिल्म लाइगर की निर्माता चार्मी कौर ने भी एक्टर को बेहद प्यारे अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने एक्टर के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर बधाई दी है। साथ ही निर्देशक पुरी जगन्नाथ ने भी विजय देवरकोंडा को देश का गौरव बताते हुए एक बेहद प्यारा नोट लिखा है। फिल्म स्टार को मिली ये बधाइयां आप यहां देख सकते हैं।
Also Read - Jr NTR ने उखाड़ फेंका Allu Arjun का सिंहासन, पहले नंबर पर जमाई धाक, Mahesh Babu को भी लगा झटका
Also Read - Top 5 South News Today: विजय देवरकोंडा ने कश्मीर में सामंथा संग मनाया बर्थडे, काजल अग्रवाल ने मांगी माफी
इन फिल्मों में बिजी हैं विजय देवरकोंडा
बता दें कि अर्जुन रेड्डी और गीता गोविंदम जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके साउथ फिल्म स्टार विजय देवरकोंडा जल्दी ही फिल्म स्टार अनन्या पांडे के साथ अपनी अगली फिल्म लाइगर लेकर सिल्वर स्क्रीन पर पहुंचने वाले हैं। ये फिल्म स्पोर्ट्स ड्रामा है जिसमें एक्टर बॉक्सर के रोल में दिखेंगे। इसके अलावा वो अपनी अगली फिल्म जेजीएम और वीडी12 की शूटिंग में भी बिजी हैं। जेजीएम में विजय देवरकोंडा एक बार फिर पुरी जगन्नाथ के साथ काम कर रहे हैं। जबकि वीडी 12 में फिल्म स्टार सामंथा रुथ प्रभु के साथ सिल्वर स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।