Sarkaru Vaari Paata Leaked Online: साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) की फिल्म 'सरकारू वारी पाटा' (Sarkaru Vaari Paata) 12 मई के दिन बड़े परदे पर दस्तक दे चुकी है। फिल्म को लेकर दर्शकों के अंदर काफी क्रेज था। एक तरफ जहां फिल्म को देखने के लिए बड़ी भीड़ सिनेमाघरों के बाहर देखी गई। वहीं मेकर्स भी फिल्म की पहले दिन की कमाई पर अपनी नजर टिकाए बैठे हैं। ऐसे में अब फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक महेश बाबू स्टारर 'सरकारू वारी पाटा' का एचडी प्रिंट तमिलरॉकर्स और मूवीरुलज जैसी कई वेबसाइट्स पर ऑनलाइन लीक कर दिया गया है।
ऑनलाइन लीक हुई महेश बाबू की 'सरकारू वारी पाटा'
बताया जा रहा है कि महेश बाबू की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सरकारू वारी पाटा' तमिलरॉकर्स और मूवीरुलज जैसी वेबसाइट्स पर ऑनलाइन लीक कर दी गई है। इस फिल्म के लीक होने के बाद से मेकर्स भी तिलमिला उठे हैं। दरअसल ये वेबसाइट्स कोई भी नई फिल्म को ऑनलाइन लीक करने के लिए जानी जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया है कि सभी सावधानियां बरतने के बाद भी इसको ऑनलाइन लीक कर दिया है। मेकर्स को बार-बार ये चिंता सता रही है कि फिल्म के ऑनलाइन लीक होने से दर्शक सिनेमाघरों की ओर कदम नहीं रखेंगे। ऐसे में वो जल्द ही एक बड़ा एक्शन ले सकते हैं।
'सरकारू वारी पाटा' के निर्माताओं को होगा करोड़ों का नुकसान!
महेश बाबू स्टारर 'सरकारू वारी पाटा' के ऑनलाइन लीक होने से मेकर्स को करोड़ों रुपये की चपत लग सकती है। फिल्म का एचडी प्रिंट डाउनलोड करने के बाद दर्शक इसे घर बैठकर ही देखना पसंद करेंगे। अहम बात यह भी है कि जब घर बैठे ही फिल्म देखी जा सकती है, तो कोई टिकिट पर पैसा क्यों खर्च करेगा। इस फिल्म को आप इन वेबसाइट्स पर जाकर बड़ी आसानी से एचडी प्रिंट डाउनलोड कर सकते हैं। फिल्म का निर्देशन परशुराम पेटला ने किया है। इसमें महेश बाबू के साथ लीड रोल में कीर्ति सुरेश लीड रोल में हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।