Sign In

Jawan स्टार Nayanthara भी बनी थीं कास्टिंग काउच का शिकार, रोल के बदले फिल्ममेकर ने की थी गंदी डिमांड !!

Nayanthara on casting couch: तमिल फिल्म अभिनेत्री नयनतारा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि अपने करियर की शुरुआती दौर में अभिनेत्री भी कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं। अदाकारा ने बताया कि कैसे करियर के शुरुआती दौर में उन्हें भी एक निर्माता ने रोल के बदले में फेवर करने के लिए कहा था।