Sharwanand and Rakshita Reddy Haldi Video: शर्वानंद पर चढ़ गई रक्षिता रेड्डी के नाम की हल्दी, देखें वीडियो

Sharwanand and Rakshita Reddy Haldi Video: साउथ फिल्म स्टार शर्वानंद की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी है। फिल्म स्टार जयपुर में अपनी मंगेतर रक्षिता रेड्डी के साथ डेस्टिनेशन वेडिंग कर रहे हैं। इस बीच फिल्म स्टार की सेलिब्रेशन की हल्दी सेरेमनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। देखें वीडियो।