Sonal Chauhan in 'The Ghost': साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन अपनी नई फिल्म द घोस्ट लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में अब नई एक्ट्रेस की एंट्री हो रही है जबकि पहले ही दो एक्ट्रेस का नाम इस फिल्म से जुड़ा है। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक जन्नत फिल्म की फेम सोनल चौहान नागार्जुन की हीरोइन बनेंगी। एनएआई की रिपोर्ट के मुताबिक, ''मेकर्स को लगा कि नागार्जुन के अपोजिट द घोस्ट में सोनल चौहान सबसे ज्यादा फिट बैठेंगी। उन्हें लगता है कि दोनों ही एक्टर्स सोनल और नागार्जुन का पेयर स्क्रीन पर बढ़िया लगेगा और तभी उन्होंने उन्हें (सोनल) अप्रोच किया। दोनों मिलकर फिल्म में एक जबरदस्त कैमेस्ट्री दिखाने वाले हैं।'' Also Read - Acharya स्टार चिरंजीवी-राम चरण ही नहीं, सिल्वर स्क्रीन पर इन बाप-बेटों की जोड़ी ने भी मचाया था तहलका
जबकि एजेंसी ने पहले रिपोर्ट कर बताया था, ''काजल अग्रवाल लीड रोल प्ले करने वाली थीं। हालांकि वो प्रेग्नेंट हो गईं इसलिए उन्होंने अपने आपको इस प्रोजेक्ट से अलग कर लिया। उसके बाद मेकर्स ने जैकलीन फर्नांडिस को लिया था लेकिन बाद में वो प्रोजेक्ट् से अलग हो गईं जिसका कारण नहीं पता चला।'' Also Read - साउथ के इन सितारों से है सलमान खान का याराना, एक को तो गिफ्ट में दी थी करोड़ों की कार !!
सोनल के बारे में बात करें तो उन्होंने फिल्म जन्नत से फेस हासिल किया था। इस फिल्म में उनका जोया नाम का कैरेक्टर था। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें फिल्मों में नहीं आना था लेकिन जब आ गईं तो उन्हें पता चला कि वो कितनी फेमस हो गई हैं। वो कहती हैं कि लोग उन्हें आज भी जन्नत गर्ल या जोया के नाम से पुकारते हैं। हालांकि सोनल को लेकर भी अभी ऑफिशियल कंफर्मेशन सामने नहीं आई है। अगर वो फाइनल होती हैं तो फिल्म के लिए चुनी गईं तीसरी हिरोइन होंगी। नागार्जुन की ये फिल्म इसी साल 2022 में रिलीज होने की उम्मीद है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।