साउथ फिल्मों की दुनिया में आज दिन भर हलचल रही। सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 की खबरों ने खासी चर्चाएं बटोरीं। तो वहीं, फिल्म स्टार राम चरण-जूनियर एनटीआर की फिल्म आरआरआर अब हिंदी बॉक्स ऑफिस पर तेजी से 250 करोड़ रुपये की रकम हासिल करने के लिए बढ़ रही है। इधर, अदाकारा प्रणिता सुभाष ने सुबह-सुबह फैंस को प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज सुनाई। यहां देखें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं दिन भर साउथ सिनेमा की 5 बड़ी खबरें। Also Read - RRR के बाद राजामौली, राम चरण और जूनियर एनटीआर ने फिर मिलाया हाथ, इस प्रोजेक्ट में साथ आएंगे नजर
सुपरस्टार यश ने बॉलीवुड लाइफ को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सलमान खान के उस सवाल का जवाब दिया है। जिसमें बीते दिनों बॉलीवुड स्टार ने पूछा था कि भला साउथ में हिंदी फिल्में क्यों नहीं चलती। इस पर सुपरस्टार यश ने जवाब देते हुए कहा कुछ भी रातों-रात नहीं हुआ है। इसके पीछे कड़ी और सालों की मेहनत है। यश ने कहा कि ऐसा नहीं है कि हिंदी फिल्में वहां नहीं चलती। पहले साउथ की फिल्में भी यहां नहीं चलती थी। इसके लिए लोगों ने काफी मेहनत की है। Also Read - 300 करोड़ क्लब के बादशाह हैं Prabhas-Salman Khan, लिस्ट में पीछे रेंग रहे हैं बाकी सितारे
इधऱ, आज चर्चा रही है फिल्म स्टार जूनियर एनटीआर की 31वीं फिल्म में अदाकारा दीपिका पादुकोण की एंट्री होने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म स्टार को केजीएफ 2 निर्देशक प्रशांत नील ने अपनी अगली फिल्म के लिए अप्रोच किया है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो अदाकारा दीपिका पादुकोण इस फिल्म में नजर आ सकती हैं। Also Read - Ram Charan-Upasana Wedding Album: तरुण तहिलियानी की साड़ी में राम चरण की दुल्हन बनी थी उपासना, इतने में छपा था शादी का कार्ड !!
राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर निर्देशक राजामौली की फिल्म अब हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है। इस फिल्म ने अब तक हिंदी बेस्ट से 230 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। जबकि फिल्म वर्ल्डवाइड स्तर पर 1027 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है।
साउथ फिल्म अदाकारा प्रणिता सुभाष ने हाल ही में कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है। अदाकारा ने पति के साथ बेहद रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर प्रेग्नेंसी किट दिखाकर अपनी प्रेग्नेंसी न्यूज कंफर्म की है।
अदाकारा राई लक्ष्मी इन दिनों मालदीव में है। जहां से अदाकारा ने अपनी बेहद प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में फिल्म स्टार राई लक्ष्मी मालदीव की वादियों का मजा लेती दिख रही हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।