Sign In

Oscars 2023: 'नाटू नाटू' के अवॉर्ड झटकते ही घुटनों के बल गिरे SS Rajamouli, इमोशनल पत्नी ने लगाया गले {वीडियो}

SS Rajamouli goes on knee post winning Oscars 2023: ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू को आखिरकार ऑस्कर्स 2023 में बेस्ट ऑरिजनल कैटेगरी में सम्मानित किया गया। इस खास पल का ऐलान होने के बाद निर्देशक राजामौली टूटकर घुटनों पर आ गए। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।