Top 5 South Gossips of the Day: साउथ सिनेमा की दुनिया में आज दिन भर कई खबरें चर्चा में रही। सबसे बड़ी खबर बाहुबली निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म आरआरआर (RRR) के कारोबार को लेकर रही। फिल्म ने दूसरे दिन भी ताबड़तोड़ कमाई करते हुए मोटी रकम हासिल की। इसके साथ ही चर्चा रही है कि साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) के हाथ एक बड़ी बॉलीवुड फिल्म लगी है। जबकि केजीएफ 2 (KGF 2) के ट्रेलर का पहला रिव्यू भी खूब सोशल मीडिया पर छाया रहा। यहां देखें साउथ सिनेमा के 5 बड़ी खबरें। Also Read - Top 5 South Gossips of the Week: NTR 31 के फर्स्ट लुक ने हिलाया इंटरनेट, पुष्पा 2 के लिए मेकर्स ने बढ़ाया बजट
साउथ सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर निर्देशक राजामौली की फिल्म आरआरआर सिल्वर स्क्रीन पर बंपर कमाई में बिजी है। फिल्म ने दूसरे दिन भी अपने खाते में मोटी रकम जोड़ते हुए वर्ल्डवाइड स्तर पर करीब 370 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। जबकि हिंदी मार्केट में भी ये फिल्म 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने में सफल हुई है। Also Read - NTR 31: जूनियर एनटीआर की फिल्म में हुईं साउथ के इस धाकड़ स्टार की एंट्री, नाम जानकर फैंस बोलेंगे '100% ब्लॉकबस्टर'
इस बीच, चर्चा रही कि आरआरआर के सुपरहिट होते ही टॉलीवुड सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के हाथ बड़ी बॉलीवुड फिल्म लगी है। चर्चा है कि इस फिल्म को टी-सीरीज बैनर बनाने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जूनियर एनटीआर को भी फिल्म का कॉन्सेप्ट खासा पसंद आया। जिसके बाद मेकर्स ने फिल्म स्टार को इस फिल्म के लिए साइन कर लिया है। हालांकि हमें अभी इन खबरों के आधिकारिक ऐलान का इंतजार है। Also Read - Salaar की दुनिया से ऐसे होगा NTR 31 का कनेक्शन, ऐलान होते ही लीक हो गई जूनियर एनटीआर की फिल्म की कहानी
कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ का धमाकेदार ट्रेलर कुछ ही देर में रिलीज होने वाला है। इससे पहले ही इस फिल्म के ट्रेलर का पहला रिव्यू सामने आ गया। इस रिव्यू ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी। यश स्टारर फिल्म के ट्रेलर के फर्स्ट रिव्यू को ओवरसीज सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष उमैर संधू ने जारी किया। जिसके बाद उन्होंने इसे एक ब्लॉकबस्टर करार दे दिया।
साउथ फिल्म स्टार आधि पिनिसेट्टी और निक्की गलरानी की सगाई की तस्वीरें आज दिन भर चर्चा में रही। इस स्टार कपल ने हाल ही में अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर कर फैंस को खुशखबरी सुनाई। इस स्टार कपल ने अपने परिवार और करीबी दोस्तों के बीच सगाई की रस्में पूरे रीति-रिवाज से निभाई। देखें तस्वीरें।
हाल ही में साउथ सुपरस्टार मोहनलाल और बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में फिल्म स्टार दोनों सितारे एक दूसरे के साथ हैप्पी मूड में दिख रहे हैं। इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर देखते ही फैंस कयास लगा रहे हैं कि क्या ये दोनों सितारे किसी फिल्म के लिए साथ आए हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।