Top 5 South Gossips of the Day: साउथ सिनेमा इंडस्ट्री में आज दिन भर कई खबरें चर्चा में रही। तमिल और तेलुगु फिल्में वलिमै (Valimai) और भीमला नायक (Bheemla Nayak) के कारोबारी आंकड़ों ने लोगों का खूब ध्यान खींचा। इधर, फिल्म स्टार सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने भी अपनी ताजा तस्वीरें शेयर कर बताया कि उन्होंने इंडस्ट्री में आज 12 साल पूरे कर लिए है। जबकि रवि तेजा की अगली फिल्म रामा राव ऑन ड्यूटी के टीजर की तारीख सामने आ चुकी है। यहां देखें साउथ सिनेमा की 5 बड़ी खबरें। Also Read - रणबीर कपूर नहीं थे फिल्म 'एनिमल' के लिए पहली पसंद, संदीप ने पहले साउथ के इस स्टार को किया था अप्रोच
Pawan Kalyan की Bheemla Nayak देख झूमे Mahesh Babu
टॉलीवुड सुपरस्टार पवल कल्याण और राणा दग्गुबाती स्टारर फिल्म भीमला नायक आखिरकार सिनेमाघर पहुंच गई। इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स ने पूरे नंबर दिए है। खास बात ये है कि फिल्म स्टार महेश बाबू को भी ये फिल्म खूब पसंद आई है। टॉलीवुड प्रिंस ने एक ट्वीट कर पवन कल्याण-राणा दग्गुबाती की फिल्म देखने के बाद इसकी जमकर तारीफ की है। Also Read - Top 5 South Gossips Today: नागा चैतन्य के लिंकअप खबरों पर फटी सामंथा, रिलीज हुआ Varisu का फर्स्ट लुक
पहले दिन Bheemla Nayak ने की बंपर कमाई
तेलुगु फिल्म भीमला नायक ने रिलीज के बाद पहले दिन शानदार कमाई हासिल की है। इस फिल्म ने पहले दिन जबरदस्त कमाई करते हुए अकेले तेलुगु भाषी राज्यों से ही 34 करोड़ रुपये कमा डाले हैं। ये एक बेहद शानदार आंकड़ा माना जा रहा है। Also Read - Mahesh Babu के सौतेले भाई नरेश चौथी बार चढ़ेंगे घोड़ी? कन्नड़ एक्ट्रेस पवित्रा लोकेश पर हारा दिल !!
दूसरे दिन Ajith Kumar की Valimai ने कमाए करोड़ों
इधर, तमिल सुपरस्टार अजित कुमार की फिल्म वलिमै ने भी दूसरे दिन ताबड़तोड़ कमाई हासिल की। वलिमै ने उम्मीद के मुताबिक शानदार कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिस से 24 करोड़ रुपये कमा डाले। इसके साथ ही फिल्म दूसरे दिन तक कुल 60 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर चुकी है।
Samantha Ruth Prabhu ने इंडस्ट्री में पूरे किए 12 साल
अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर कर फैंस को जानकारी दी कि आज फिल्म इंडस्ट्री में अदाकारा 12 साल पूरे कर चुकी है। इस दौरान अदाकारा ने बेहद शानदार फिल्मों के जरिए दर्शकों को एंटरनेट किया है। जल्दी ही अदाकारा तमिल फिल्म काथु वांदु रंधाल में दिखेंगी। इसके अलावा वो शाकुंतलम में भी नजर आने वाली है।
इस दिन रिलीज होगा Rama Rao on Duty का टीजर
खिलाड़ी के बाद एक्टर रवि तेजा अपनी अगली फिल्म लेकर जल्दी ही सिनेमाघर पहुंचने वाले हैं। फिल्म स्टार रवि तेजा की अगली फिल्म रामा राव ऑन ड्यूटी का टीजर भी जल्दी ही सामने आने वाला है। इस फिल्म का टीजर 1 मार्च को रिलीज किया जाएगा। फिल्म को लेकर फैंस में भी खासा एक्साइटमेंट है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।