Top 5 South Gossips of The Day: साउथ सिनेमा की दुनिया में आज दिन भर कई खबरों को लेकर हलचल रही। कन्नड़ सुपरस्टार यश (Yash) ने अपनी अपकमिंग मोस्ट अवेटेड फिल्म केजीएफ 2 (KGF 2) के पहले गाने 'तूफान' का लिरिकल वीडियो जारी कर दिया। तो वहीं, निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की मचअवेटेड फिल्म आरआरआर (RRR) का फर्स्ट रिव्यू सामने आया। जबकि तेलुगु एक्ट्रेस गायत्री उर्फ डॉली डी क्रूज की दर्दनाक मौत से पूरी फिल्म इंडस्ट्री हिल गई। यहां देखें आज दिन भर सुर्खियों में रही साउथ सिनेमा की ये 5 बड़ी खबरें। Also Read - यश से लेकर महेश बाबू तक...जानिए क्या काम करती हैं इन साउथ स्टार्स की वाइफ
बाहुबली फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर को लेकर दिन भर खासा बज रहा। इस फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन जहां दिन भर चला तो वहीं, सेंसर बोर्ड के मेंबर उमैर संधू ने आरआरआर का फर्स्ट रिव्यू सोशल मीडिया पर जारी कर दिया। उन्होंने कहा कि ये फिल्म सिर्फ ब्लॉकबस्टर ही नहीं, बल्कि आने वाले वक्त में एक क्लासिक फिल्म के तौर पर याद रखी जाएगी। Also Read - Top 5 South Gossips Today: सालार के सेट से प्रभास का लुक लीक,कमल हासन ने विक्रम पर दिया पहला रिएक्शन
कन्नड़ सुपरस्टार यश की अपकमिंग फिल्म केजीएफ 2 का पहला गाना आज मेकर्स ने रिलीज कर दिया। इस फिल्म के लिरिकल वीडियो ने दर्शकों का खूब प्यार पाया और ये गाना ट्रेंड्स में छाया रहा। इस फिल्म को निर्माता 14 अप्रैल 2022 के दिन रिलीज करने वाले हैं। ऐसे में अब फिल्म की टीम जल्दी ही फिल्म का दमदार प्रमोशन करने के लिए कमर कस रही है। Also Read - साउथ की ये फिल्में तोड़ सकती है यश की केजीएफ 2 का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड
तेलुगु फिल्म अदाकारा गायत्री उर्फ डॉली डी क्रूज अब हमारे बीच नहीं रही। 26 वर्षीया साउथ फिल्म अदाकारा का देहांत एक सड़क दुर्घटना में हो गया। साउथ फिल्म एक्ट्रेस एक कार में जा रही थी जब उनका हैदराबाद के गाचीबोवली इलाके में भयंकर एक्सीडेंट हो गया। जिसमें उनकी मौके पर ही जान चली गई। कथित तौर पर अदाकारा होली सेलिब्रेशन के बाद अपने दोस्त के राठौड़ के साथ ही घर लौट रही थी। जिसके बाद उनकी और उनके दोस्त की इस कार हादसे में मौत हो गई।
हालिया रिलीज हुई दिवंगत कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार की फिल्म बीते 4 दिन से बंपर कमाई कर रही है। इस फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन 50 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है। अब ये फिल्म 100 करोड़ रुपये के आंकड़े की ओर बढ़ रही है। पुनीत राजकुमार की फिल्म जेम्स उनकी आखिरी फिल्म थी। जो मृत्यु के बाद रिलीज हो पाई है।
टॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट आज सामने आई। इस लिस्ट में सुपरस्टार प्रभास की 2 फिल्मों का नाम दर्ज है। ऑरमैक्स मीडिया ने अपनी ताजा रिपोर्ट को जारी कर बताया कि दर्शकों को जिन 5 तेलुगु फिल्मों का सबसे ज्यादा इंतजार है। उनमें सबसे टॉप पर अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा 2 है। दूसरे पर महेश बाबू स्टारर फिल्म सरकारू वारी पाटा है। जबकि तीसरे और चौथे स्थान पर प्रभास की आदिपुरुष और सालार है। वहीं पांचवे नंबर पर विजय देवरकोंडा की लाइगर है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।