Top 5 South Gossips of The Day: साउथ फिल्मों की दुनिया ने आज दिन भर लोगों का ध्यान खींचा। तमिल और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री दोनों ही अपनी हालिया रिलीज फिल्मों वलिमै (Valimai) और भीमला नायक (Bheemla Nayak) की वजह से सुर्खियों में रही। वहीं, तमिल सुपरस्टार धनुष (Dhanush) की अगली फिल्म मारन (Maaran) का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया। इधर, साईं पल्लवी (Sai Pallavi) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की लेटेस्ट तस्वीरों ने दिन भर लोगों का ध्यान खींचे रखा। यहां देखें साउथ सिनेमा की 5 बड़ी खबरें। Also Read - करीना-दीपिका नहीं, बॉलीवुड पर राज करेंगी ये साउथ एक्ट्रेसेस !! जबड़े से निकाली बड़े सितारों की फिल्म
Dhanush की फिल्म Maaran का ट्रेलर हुआ रिलीज
साउथ सुपरस्टार धनुष की अपकमिंग फिल्म मारन डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज होगी। इस फिल्म को मेकर्स 11 मार्च के दिन ओटीटी रिलीज कर रहे हैं। फिल्म में धनुष दमदार एक्शन अवतार में दिखेंगे। इस फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज होते ही मीडिया में छा गया। Also Read - Varisu: थलापति विजय की फिल्म के लिए रश्मिका मंदाना ने मांगी मुंह खोलकर फीस, मेकर्स ने दिए इतने करोड़ रुपये
Sai Pallavi के आगे फीकी पड़ीं Rashmika Mandanna
तमिल फिल्म स्टार साईं पल्लवी, कीर्थि सुरेश और रश्मिका मंदाना आज एक साथ एक ही मंच पर मौजूद थीं। जहां अदाकारा रश्मिका मंदाना अपनी अपकमिंग फिल्म अदावल्लु मीकू जौहरलू () के प्री-रिलीज़ इवेंट में पहुंची थी। इस दौरान अदाकारा साईं पल्लवी की गोल्डन साड़ी खूब चर्चा में रही। अदाकारा की इन तस्वीरों पर हर किसी की नजर ठहर गई। Also Read - Top 5 South Gossips Today: प्रभास की फीस से परेशान मेकर्स, पुष्पा 2 में नहीं होगी श्रीवल्ली की मौत
Valimai ने चौथे दिन पार किया 100 का आंकड़ा
अजित कुमार स्टारर फिल्म वलिमै लगातार बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस फिल्म को रिलीज हुए 4 दिन बीत चुके हैं। फिल्म की रिलीज के चौथे दिन अजित कुमार की फिल्म ने तमिलनाडु बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया।
Bheemla Nayak ने तीसरे दिन भी की ताबड़तोड़ कमाई
पवन कल्याण और राणा दग्गुबाती स्टारर फिल्म भीमला नायक भी तेलुगु सिनेमाघरों में गदर मचा रही है। फिल्म को रिलीज हुए 3 दिन पूरे हो चुके हैं। इन 3 दिनों में फिल्म भीमला नायक ने धमाकेदार कमाई करते हुए अपने खाते में 87 करोड़ रुपये जोड़ लिए हैं। अब फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े की तरफ बढ़ती दिख रही है।
Kajal Aggarwal ने प्रेग्नेंसी के बीच भी दिए जिम गोल्स
साउथ फिल्म अदाकारा काजल अग्रवाल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट का एक वीडियो शेयर कर हर किसी को हैरान कर दिया। अदाकारा ने सोशल मीडिया पर अपना ये वीडियो शेयर कर प्रेग्नेंसी में भी वर्कआउट करने की बात कही। जिसकी वजह से उनका ये वीडियो चर्चा में आ गया।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।