South Gossips Weekly: महेश बाबू की फिल्म में विलेन बनेंगे आमिर खान, यश को मिला रामायण के रावण का रोल

Top 5 South Gossips of the Week: बीते हफ्ते साउथ सिनेमाई सितारों की कई खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। बीते हफ्ते निर्देशक एसएस राजामौली की महेश बाबू स्टारर फिल्म में सुपरस्टार आमिर खान के आने की खबर खूब वायरल हुई। जबकि, रामायण में रावण का किरदार यश निभा सकते हैं।