South News of the Week: बीता हफ्ता साउथ सिने जगत की फिल्मों और उनके सितारों को लेकर हलचल भरा रहा। जहां बीते हफ्ते साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) शूटिंग स्टेज पर पहुंची और पहले दिन ही आग की दुर्घटना का शिकार हो गई तो वहीं, यश स्टारर केजीएफ 2 को लेकर भी दर्शकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ऐसी अपील कर डाली कि सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया। जानिए बीते हफ्ते की साउथ सिने जगत की सारी हलचल यहां पर। Also Read - Adipurush के मेकर्स ने चलाया ब्रह्मास्त्र, Prabhas की फिल्म के लिए शूटिंग में किया बड़ा उलट-फेर !!
दृश्यम 2 का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज
इस हफ्ते मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल ने अपने चाहने वाले करोड़ों फैंस को ट्वीट के जरिए बताया कि उनकी इस मचअवेटेड अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर 8 फरवरी को रिलीज होने वाला है। जिसके बाद खुशी से उनके फैंस झूमते दिखाई दिए। ये फिल्म ओटीटी रिलीज होगी जिसे अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जा रहा है।
प्रभास की फिल्म आदिपुरुष के सेट पर लगी भयंकर आग
तो इस हफ्ते सबसे बुरी खबर साउथ सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष के सेट से आई। जहां सुपरस्टार प्रभास की फिल्म आदिपुरुष की शूटिंग के पहले दिन ही सेट पर बड़ा हादसा हो गया और यहां एक भयंकर आग लग गई। Also Read - Top 5 South Gossips of the Week: Prabhas की फिल्म में हुई Kajol की धांसू एंट्री, Ram Charan ने चुराई Akshay Kumar की हीरोइन, इन खबरों ने हिलाया इंटरनेट
यश के फैंस ने पीएम मोदी से केजीएफ 2 को लेकर की ये मांग
कन्नड़ अभिनेता यश की मचअवेटेड फिल्म केजीएफ 2 को लेकर दर्शकों का क्रेज वक्त के साथ और भी बढ़ता ही जा रहा है। हाल ही में यश के फैंस ने प्रधानमंत्री मोदी के अपील करते हुए गुजारिश की इस फिल्म की रिलीज के दिन सरकार को नेशनल हॉलीडे का ऐलान कर देना चाहिए। Also Read - ‘Adipurush’ मेकर्स इस खास दिन रिलीज करेंगे Prabhas का फर्स्ट लुक!! तारीख जान झूम उठेंगे भगवान राम के भक्त
हेमा मालिनी बनेंगी प्रभास की मां
फिल्म स्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष में मशहूर दिग्गज अदाकारा हेमा मालिनी की भी एंट्री होने वाली हैं। बीते हफ्ते इस खबर ने खूब तूफान उठाया था। हालांकि अभी ये महज खबरें हैं और हमें आधिकारिक ऐलान का इंतजार हैं।

मास्टर ने बाहुबली 2 को चटाई धूल
तमिल स्टार थलापति विजय स्टारर फिल्म मास्टर ने तमिलनाडु बॉक्स ऑफिस पर खासा भूचाल मचाया हुआ है। 50 फीसदी थियेटर ऑक्यूपेंसी में रिलीज होने के बावजूद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने तमिलनाडु में शेयर कलेक्शन मामले में बाहुबली 2 को पछाड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। इस फिल्म ने यहां से 80 करोड़ रुपये कमा लिए हैं जबकि बाहुबली 2 ने महज 78 करोड़ रुपये हासिल किए थे।

साउथ सिने जगत की हर हलचल पर हमारी नजर बनी रहेगी। तब तक आप पढ़ते रहिए बॉलीवुड लाइफ हिंदी
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...