South Gossips Today: नहीं रहीं सुपरस्टार ममूटी की मां, इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी नानी की 'दसरा'

Top 5 South Gossips Today: 21 अप्रैल 2023 के दिन साउथ सिनेमाई सितारों से जुड़ी कई खबरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया। आज जहां सुपरस्टार ममूटी की मां इस्माइल का निधन हो गया है। वहीं, फिल्म स्टार जगपति बाबू ने पुष्पा 2 में आने को लेकर कंफर्म किया है। वहीं, नानी की दसरा की ओटीटी रिलीज डेट सामने आ चुका है।