Sign In

South Gossips Today: रश्मिका मंदाना की फिल्म #VNRTrio की हुई मुहूर्त पूजा, लीक हुई नयनतारा के बेटे की फोटो !!

Top 5 South Gossips Today: 24 मार्च 2023 के दिन साउथ सिनेमा की इन 5 खबरों ने दिन भर इंटरनेट हिला डाला। साउथ फिल्म अदाकारा रश्मिका मंदाना और नितिन की फिल्म आज फ्लोर पर पहुंच गई। जबकि, कांतारा 2 के लिए ऋषभ शेट्टी ने कथित तौर पर पूरे 100 करोड़ रुपये फीस मांगी है।