साउथ सिनेमाई सितारों को लेकर आज दिन भर कई खबरें सुर्खियों में रही। टॉलीवुड सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म सालार के सेट से उनका नया लुक वायरल हो गया। जिसने लोगों का ध्यान खूब खींचा। जबकि फिल्म स्टार कमल हासन ने खुद अपनी फिल्म विक्रम पर पहला रिएक्शन दिया। इधर, पवन कल्याण की अपनी एक्स वाइफ रेणु देसाई संग सालों बाद सामने आई तस्वीर सुर्खियों में बनी रहीं। इसके अलावा भी साउथ सिनेमाई दुनिया की कई खबरें लोगों के बीच चर्चा में रहीं। यहां पढ़ें साउथ सिनेमा की 5 बड़ी खबरें। Also Read - Santanu Hazarika के साथ रिलेशनशिप पर Shruti Haasan ने कहा, 'हम दोनों परफेक्ट नहीं हैं लेकिन...'
साउथ सुपरस्टार प्रभास स्टारर निर्देशक प्रशांत नील की अगली फिल्म सालार काफी दिनों से चर्चा में है। इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों चल रही है। जहां से सुपरस्टार प्रभास का एक लुक सोशल मीडिया पर लीक हो गया। इस लुक ने दिन भर लोगों का ध्यान खींचा। Also Read - प्रभास की 200 करोड़ी मूवी 'सालार' की शूटिंग पर लगी रोक, निर्माताओं के भी छूटे पसीने
कॉलीवुड सुपरस्टार कमल हासन मास्टर फेम निर्देशक लोकेश कनगराज की फिल्म विक्रम से तहलका मचाने की तैयारी में है। इस फिल्म का धांसू ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इस बीच कमल हासन ने अपनी फिल्म का फाइनल कट देखा जिसके बाद वो खुद भी इसकी तारीफ किए बिना नहीं रह सके। Also Read - बॉलीवुड रीमेक के बजाय देखें इन साउथ इंडियन मूवीज को
इधर, चर्चा है कि प्रशांत नील के निर्देशन में बन रही कन्नड़ सुपरस्टार की फिल्म केजीएफ का तीसरा पार्ट जल्दी ही रिलीज नहीं होने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो तीसरे पार्ट के लिए लोगों को लंबा इंतजार करना होगा। फिल्म का तीसरा पार्ट साल 2025 तक सिल्वर स्क्रीन पर पहुंचेगा।
आज टॉलीवुड सुपरस्टार पवन कल्याण की एक्स वाइफ रेणु देसाई की एक तस्वीर सामने आई। जिसने इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचा दिया। इस तस्वीर में पवन कल्याण और रेणु देसाई अपने बेटे अकीरा की ग्रेजुएशन सेरेमनी में हिस्सा लेते हुए दिख रहे थे।
विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु हाल ही में कश्मीर में अपनी फिल्म कुशी की शूटिंग पूरी कर हैदराबाद लौटे हैं। हैदराबाद आते ही फिल्म की टीम ने उन रिपोर्ट्स का खंडन किया है जिसमें दावा किया गया था कि दोनों स्टार्स को फिल्म के एक स्टंट सीन के दौरान बुरी तरह से चोट लगी हैं। फिल्म की टीम ने एक बयान जारी कर बताया कि दोनों सितारे सुरक्षित हैं औऱ वो अपना कश्मीर शिड्यूल पूरा कर हैदराबाद लौट भी चुके हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।