South Gossips Today: 350 करोड़ में बिके 'सालार' के नॉन थियेट्रिकल राइट्स, अशोक सेल्वन-कीर्ति पांडियन ने रचाई शादी

Top 5 South Gossips Today: 13 सितंबर 2023 के दिन साउथ सिनेमाई दुनिया में कई खबरों को लेकर बज बना रहा। आज जहां सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की मूवी सालार (Salaar) को लेकर दिन भर हलचल रही। तो वहीं, तमिल अभिनेता अशोक सेल्वन और कीर्थि पांडियन की शादी की तस्वीरों ने फैंस का खूब ध्यान खींचा।