साउथ सिनेमा की दुनिया में आज दिन भर हलचल रही। सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने आज एक बेहद बड़ा कदम उठाते हुए एक बड़े ब्रैंड प्रमोशन के लिए इंकार कर दिया। इधर, अदाकारा काजल अग्रवाल ने अपने फैंस को आखिरकार गुडन्यूज सुना दी है। रिपोर्ट्स की मानें तो अदाकारा ने अपने पहले बच्चे को जन्म दे दिया है। इसके साथ ही, तेलुगु सिनेमा इंडस्ट्री के दिग्गज फिल्म निर्माता नारायण दास नारंग के निधन की खबर ने तेलुगु सिने जगत में काफी हलचल मचा दी। यहां पढ़ें साउथ सिनेमा की दिनभर चर्चा में रही 5 बड़ी खबरें। Also Read - Kabhi Eid Kabhi Diwali: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा' से सलमान खान ने चुराया ये धांसू सितारा, नाम जानकर झूमेंगे फैंस
साउथ फिल्म अदाकारा काजल अग्रवाल के घर आज किलकारियां गूंज उठी है। खबर है कि फिल्म स्टार काजल अग्रवाल ने अपने पहले बच्चे को जन्म दे दिया है। सुनने में आया है कि फिल्म स्टार काजल अग्रवाल और गौतम किचलू एक बेटे के पैरेंट्स बने हैं। Also Read - Top 5 South Gossips of the Week: NTR 31 के फर्स्ट लुक ने हिलाया इंटरनेट, पुष्पा 2 के लिए मेकर्स ने बढ़ाया बजट
इधर, साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने पान मसाले के ऐड को ठुकराकर हर किसी का दिल जीत लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म स्टार को उस बड़े गुटखा कंपनी के ब्रैंड एन्डॉर्समेंट के लिए ऑफर किया गया था। जिसके लिए इन दिनों कई सितारे एक साथ प्रचार कर रहे हैं। टॉलीवुड प्रिंस महेश बाबू भी इस बड़े ब्रैंड के साथ जुड़े हैं। मगर अल्लू अर्जुन ने एक बड़ा फैसला लेते हुए पान मसाले के इस ऐड के ऑफर को ठुकरा दिया है। Also Read - Jr NTR के जिगरी यार हैं ये टॉलीवुड स्टार्स, दोस्ती के आगे भूल जाते हैं प्रोफेशनल राइवलरी !!
भारतीय सुपरस्टार प्रभास ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान राधे श्याम की असफलता के बारे में बात की है। इस इंटरव्यू में फिल्म स्टार ने बताया राधे श्याम की असफलता पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि हो सकता है कि फिल्म की स्क्रिप्ट में कहीं कमी रह गई हो। या हो सकता है कि दर्शक उन्हें एक्शन फिल्म में ही देखना सिर्फ पसंद करते हैं। इसलिए उनकी रोमांटिक ड्रामा फिल्म लोगों को पसंद नहीं आई।
केजीएफ 2 स्टार यश ने अपनी फिल्म के ब्लॉकबस्टर होते ही परिवार के लिए कुछ वक्त निकाला। कन्नड़ सुपरस्टार यश हाल ही में अपने परिवार के साथ समंदर किनारे क्वालिटी टाइम बिताते दिखे। इस दौरान यश अपने बच्चों के साथ खेलते हुए नजर आए थे।
तेलुगु सिनेमा के दिग्गज फिल्म निर्माता नारायण दास नारंग का आज निधन हो गया। वो 78 साल के थे और बढ़ती उम्र की वजह से कई बीमारियों से पीड़ित थे। नारायण दास नारंग के निधन पर सुपरस्टार महेश बाबू और नानी समेत कई सितारों ने शोक व्यक्त किया है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।