साउथ सिनेमाई जगत में आज दिन भर कई खबरें चर्चा में बनी रहीं। टॉलीवुड सुपरस्टार महेश बाबू के एक बयान ने जहां बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया तो वहीं, कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई। रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म जल्दी ही साउथ कोरिया में रिलीज होने वाली है। जबकि तमिल फिल्म स्टार नयनतारा और विग्नेश शिवन की शादी को लेकर एक सेलिब्रेटी ज्योतिषी ने चौंकाने वाली बात कही है। जिससे साउथ सिनेमा इंडस्ट्री में तहलका मच गया है। यहां पढ़ें दिन भर चर्चा में रहीं, साउथ सिनेमा जगत की 5 बड़ी खबरें। Also Read - KGF 2 Box Office Collection: 'केजीएफ 2' को नहीं रोक पाई जयेशभाई जोरदार, यश की फिल्म ने पार किया 1200 करोड़ का आंकड़ा
टॉलीवुड प्रिंस महेश बाबू इन दिनों अपनी फिल्मों सरकारू वारी पाटा और मेजर को लेकर चर्चा में है। ये दोनों ही फिल्में सुपरस्टार महेश बाबू के प्रोडक्शन तले बनी है। फिल्म सरकारू वारी पाटा और मेजर के प्रमोशन के दौरान हाल ही में महेश बाबू ने बॉलीवुड डेब्यू पर सनसनीखेज बयान दे दिया जो इस वक्त खासा चर्चा में है। तेलुगु सुपरस्टार ने कहा कि वो बॉलीवुड में काम करके अपना वक्त बर्बाद नहीं करना चाहते। साथ ही उन्होंने कहा कि बॉलीवुड उन्हें अफॉर्ड नहीं कर सकता। ये बयान इस वक्त सोशल मीडिया पर खासा चर्चा में है। Also Read - KGF 2: अब घर बैठे भी Amazon Prime पर देख पाएंगे यश की फिल्म, बस चुकानी होगी इतनी कीमत
कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 जल्दी ही साउथ कोरिया में रिलीज होने वाली है। इसके साथ ही ये पहली कन्नड़ फिल्म बन गई है जो साउथ कोरिया में रिलीज हो रही है। इतना ही नहीं, केजीएफ 2 कोरोना काल के बाद साउथ कोरिया में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म का खिताब भी अपने नाम कर चुकी है। Also Read - KGF 2 Hindi Box Office Collection Day 32: यश की फिल्म अब भी कर रही है ताबड़तोड़ कमाई, 32वें दिन कमाए इतने करोड़
इधर, तमिल फिल्म स्टार नयनतारा और विग्नेश शिवन की शादी को लेकर जाने-माने ज्योतिषी वेणु स्वामी ने एक सनसनीखेज भविष्यवाणी कर दी है। वेणु स्वामी ने एक भविष्यवाणी करते हुए कहा कि इन दोनों का वैवाहिक जीवन सफल नहीं होगा। साथ ही उन्होंने नयनतारा के फिल्मी करियर के साल 2024 तक खत्म होने की बात तक कह डाली है।
साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर इन दिनों अपनी फिल्म एनटीआर 30 को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म को निर्देशक कोरताला शिवा बना रहे हैं। फिल्म में आलिया भट्ट और जाह्ववी कपूर के निकलने के बाद अब चर्चा है कि इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के अपोजिट लीड रोल में साईं पल्लवी को कास्ट किया जाना है।
साउथ फिल्म अभिनेत्री श्रिया सरन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी ताजा तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में अदाकारा गोवा की वादियों में अपने परिवार के साथ समंदर किनारे खेलती दिखी। अदाकारा श्रिया सरन की ये तस्वीरें इस वक्त तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।