Valimai FIRST Review Out: तमिल सुपरस्टार अजित कुमार (Ajith Kumar) की मचअवेटेड फिल्म वलिमै (Valimai) को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है। ये फिल्म 12 जनवरी को ही थियेटर पहुंचने वाली थी। मगर कोरोना के अचानक तेजी से बढ़ते मामलों की वजह से मेकर्स ने फिल्म की रिलीज से चंद दिन पहले पांव पीछे खींच लिए। अब इस फिल्म की नई रिलीज डेट निर्माता हालात सामान्य होने पर दोबारा एनाउंस करेंगे। इससे पहले ये फिल्म दर्शकों के बीच काफी बज क्रिएट कर रही थी। फिल्म को सेंसर बोर्ड की धार से भी गुजरना पड़ा। जिसके बाद फिल्म को जबरदस्त सेंसर रिव्यू भी मिला। Also Read - पैन इंडिया इमेज बनाने के चक्कर में हिंदी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटे ये साउथ सितारे, इज्जत बचाना भी हो गया मुश्किल
सेंसर बोर्ड में फिल्म क्रिटिक और नामी पत्रकार उमर संधू ने ये फिल्म पहले ही देख ली है। इस फिल्म के तमिल और हिंदी दोनों वर्जन देखने के बाद उमर संधू ने अपनी राय सोशल मीडिया पर रखी और फिल्म की खूब तारीफ की। इन ट्वीट्स पर नजर डालें तो पता लगता है कि फिल्म काफी धमाकेदार है। साथ ही ये अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा की तरह ही हिंदी दर्शकों को भी क्लीन बोल्ड करने के लिए तैयार है। अपने ट्वीट में उमर संधू ने फिल्म का फर्स्ट रिव्यू देते हुए कहा, 'वलिमै आपका दिमाग हिला देगी। थाला अजित हमेशा क्लासी और स्टाइलिश थ्रिलर चुनते हैं और वो इसमें बेस्ट हैं।' दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'वलिमै के हिंदी डायलॉग्स कमाल हैं। क्या शानदार डबिंग है। थाला अजित के हिंदी फैंस खुशी से झूमने लगेंगे।' Also Read - Beast box office collection Day 1: थलापति विजय स्टारर ने अजित की 'वलिमै' को पटखनी !! वर्ल्डवाइड की इतने करोड़ की कमाई
इसके बाद उन्होंने लिखा, 'वलिमै की ओवरऑल सेंसर रिपोर्ट शानदार है। पक्के तौर पर एक हिट फिल्म आ रही है। थाला अजित के फैंस उनके नए अवतार को देख खुश हो जाएंगे।' एक दूसरे ट्वीट में लिखा है, 'सेंसर रिपोर्ट वलिमै के विस्फोटक है। थाला अजित एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म के साथ आ रहे हैं।'
अजित कुमार की वलिमै का फर्स्ट रिव्यू आया सामने
बता दें कि अजित कुमार स्टारर इस फिल्म में हुमा कुरैशी लीड रोल में नजर आएंगी। जबकि फिल्म में आरएक्स 100 स्टार कार्तिकेय घुम्माकोंडा भी है। वो फिल्म में पहली बार विलेन का रोल प्ले करते दिखेंगे। इस फिल्म को एच विनोद ने डायरेक्ट किया है। तो क्या आप इस फिल्म के लिए एक्साइटेड हैं। अपनी राय हमें कमेंट कर बताएं। Also Read - Beast Advance Booking: अमेरिका में गूंजी थलापति विजय की फिल्म की धमक, तोड़ डाला वलिमै का रिकॉर्ड !!
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।