Mahesh Babu Sarkaaru Vari Paata in Hindi: साउथ फिल्मों का क्रेज इन दिनों नॉर्थ इंडियन सिने दर्शकों के सिर पर भी छाया हुआ है। प्रभास की बाहुबली के बाद यश स्टारर केजीएफ और अब हाल ही में थियेटर पहुंची अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा (Pushpa) भी खूब धूम मचा रही है। इस सफलता को देखते हुए साउथ फिल्म मेकर्स हिंदी दर्शकों को लुभाने की कोशिशों में जुट चुके है। यही वजह है कि अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा के बाद उनकी पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्म अला वैकुंठपुरमलो को भी हिंदी में डब कर बकायदा सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी की जा रही है। इतना ही नहीं, इसके साथ ही आरआरआर स्टार राम चरण की फिल्म रंगास्थलम को भी मेकर्स हिंदी में डब कर सीधा सिनेमाघर लाने वाले हैं। ऐसे में अब हिंदी सिने मार्केट में साउथ फिल्म सितारों को बड़ा बाजार दिख रहा है। Also Read - Sarkaru Vaari Paata Box Office Collection Day 3: 100 करोड़ के आंकड़े के करीब पहुंची महेश बाबू की फिल्म, देखें ताजा आंकड़े
इसका फायदा उठाने के लिए कई फिल्म मेकर्स अपनी कमर कस रहे हैं। सुनने में आया है कि टॉलीवुड सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) की अगली फिल्म सरकारू वारी पाटा को भी निर्माता हिंदी में लाने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए सुपरस्टार महेश बाबू से बातचीत शुरू भी हो चुकी है। फिल्मी गलियारों में काफी बज है कि महेश बाबू स्टारर सरकारू वारी पाटा को मेकर्स हिंदी रिलीज करने की तैयारी में जुट गए हैं। करीबी लोगों का मानना है कि मेकर्स इस फिल्म को हिंदी में रिलीज करने से पहले फिल्म के लिए हिंदी मार्केट में मौजूद बज पर नजर बनाए हुए हैं। अगर पुष्पा की तरह सरकारू वारी पाटा के गाने भी लोगों के दिलों को छूकर उन्हें रील बनाने के लिए एक्साइट कर सकें तो इस फिल्म की हिंदी भाषा में सफलता की गारंटी मिल सकती है। Also Read - Jr NTR ने उखाड़ फेंका Allu Arjun का सिंहासन, पहले नंबर पर जमाई धाक, Mahesh Babu को भी लगा झटका
खास बात ये है कि महेश बाबू का नाम हिंदी दर्शकों के लिए अंजान नहीं है। अल्लू अर्जुन से भी ज्यादा महेश बाबू की फैन फॉलोइंग पहले से ही हिंदी सिने दर्शकों के बीच रही है। इसकी वजह उनकी कई हिंदी डब फिल्मों का टीवी की दुनिया में सुपरहिट रहना है। हिंदी दर्शक भी महेश बाबू के बॉलीवुड वेलकम की तैयारी में है। हालांकि खुद महेश बाबू साफ कर चुके हैं कि उनकी पहली प्राथमिकता तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री ही है। लेकिन अब बदलते वक्त की बयार में क्या टॉलीवुड प्रिंस नहीं बहेंगे? ये देखने वाली बात होगी। क्या आप महेश बाबू की इस फिल्म के हिंदी रिलीज को लेकर एक्साइटेड हैं। अपनी राय हमें कमेंट कर बताएं। Also Read - Entertainment News of The Day: सलमान ने शुरू की 'कभी ईद कभी दिवाली' की शूटिंग, महेश की 'सरकारू वारी पाटा' के डिजिटल राइट्स बिके
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।