कन्नड़ सुपरस्टार यश अपनी हालिया रिलीज ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ 2 का मजा ले रहे हैं। इसके साथ ही फिल्म के निर्माता ऐलान कर चुके हैं कि फिल्म की अगली कड़ी केजीएफ 3 भी जल्दी ही बनने वाली है। केजीएफ 2 को पूरा करते ही निर्देशक प्रशांत नील सुपरस्टार प्रभास के साथ अपनी अगली फिल्म सालार की शूटिंग शुरू कर दी है। साथ ही केजीएफ 3 की तैयारी भी शुरू हो चुकी है। अब इस फिल्म को लेकर फिल्म के निर्माता विजय किर्गंदुर ने फिल्म को लेकर मजेदार जानकारियां साझा की हैं।
अक्टूबर 2022 से शुरू होगी केजीएफ 3 की शूटिंग
होमेबल फिल्म प्रोडक्शन कंपनी के चीफ विजय किर्गंदुर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी इस फिल्म की शूटिंग इसी साल अक्टूबर 2022 में शुरू करने की प्लानिंग है। जिसके बाद यश स्टारर फिल्म केजीएफ 3 को साल 2024 तक रिलीज करने की कोशिश रहेगी। मगर इससे पहले सुपरस्टार प्रभास के साथ आने वाली अगली फिल्म सालार को मेकर्स पूरा करेंगे। उन्होंने बताया कि सालार की शूटिंग 35 फीसदी पूरी हो चुकी है। बाकी की शूटिंग अगले 2-3 महीने में पूरी करने की प्लानिंग है। जिसके बाद केजीएफ 3 की दुनिया में दोबारा टीम लौट सकेगी। Also Read - Yash की 'KGF 3' को लेकर मेकर्स की ओर आया बड़ा अपडेट, बोले 'हम तीसरे पार्ट को जल्द...'
मार्वेल यूनिवर्स की तर्ज पर बनेगी केजीएफ की दुनिया
निर्माता विजय किर्गंदुर ने साथ ही ये भी कहा कि फिल्म की टीम की कोशिश मार्वेल की तरह का यूनिवर्स बनाने की है। इसलिए फिल्म की हर कड़ी में नए-नए किरदार जुड़ेंगे जो इस दुनिया को और भी ज्यादा विशाल बनाएंगे। उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश मार्वेल यूनिवर्स की डॉक्टर सट्रेंज की तरह एक नयी दुनिया बनाने की है।
हिंदी सिनेमा की पहली 400 करोड़ी फिल्म बनी केजीएफ 2
बता दें कि कन्नड़ सुपरस्टार यश की इस फिल्म ने दुनिया भर में धाकड़ कमाई करते हुए 1100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है। जबकि फिल्म ने अकेले हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर डाली है। ऐसे में फिल्म की तीसरी कड़ी को लेकर भी दर्शकों में भारी क्रेज है। Also Read - KGF 3 के सीन्स को लेकर 'रॉकी भाई' ने तोड़ी चुप्पी, यश ने कहा- केजीएफ 2 से भी ज्यादा...
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।