फिल्म जजमेंटल है क्या (Judgementall Hai Kya) की स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद से ही कंगना (Kangana Ranaut) और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की जमकर तारीफ हो रही है। सभी सितारों को कंगना की बेहतरीन अदाकारी भा गई है। यही वजह है कि, मल्लिका दुआ, अश्विनी लैयर तिवारी और मधुर भंडारकर ने भी ट्वीट करते हुए कंगना को उनकी फिल्म के लिए बधाईयां दी है।