बीते दिन से बॉलीवुड पर face app challenge का खुमार छाया हुआ है। यही वजह है कि लगातार कोई न कोई सितारा पेर एप की मदद से अपने बुढ़ापे की तस्वीर बना कर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है। इस लिस्ट में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) वरूण धवन (Varun Dhawan) जैसे सितारों का नाम शामिल है। अपने बुढ़ापे की तस्वीरों में ये सेलेब्स कमाल लग रहे हैं। यकीन न हो तो आप भी देख लिजिए अपने पसंदीदा सितारों के बुढ़ापे वाले लुक को...।