साउथ फिल्म स्टार राम चरण और चिरंजीवी की फिल्म आचार्य ने आज दिन भर सोशल मीडिया हिलाया। ये फिल्म आखिरकार सिनेमाघर पहुंची और फिल्म को लेकर खासा बज रहा। इधर, फिल्म केजीएफ 2 1000 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने से महज इतने कदम दूर है। यहां देखें साउथ सिनेमा की दिन भर वायरल हुईं 5 बड़ी खबरें।