हाल ही में एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) ने अपने इंस्टाग्राम पर एख वीडियो शेयर की है जिसमें उन्होंने अपने फैंस के साथ अपने मालदीव वेकेशन की कुछ यादें दिखाए हैं। वीडियो के जरिए एरिका ने अपने फैंस को यह मैसेज भी देने की कोशिश की है कि इस छोटी सी जिंदगी को खुलकर जीना बहुत जरुरी है।