आपको याद होगा कि कुछ समय पहले ऐसी खबरें सामने आयी थीं कि एकता कपूर नागिन सीरियल के नए सीजन में मौनी रॉय और अदा खान को रिप्लेस करने के बारे में सोच रही हैं। जिस कारण उन्हें दो नए चेहरों की तलाश है जो उनके नागिन 3 का हिस्सा बन सकें। इसके बाद कुबूल है जैसे शो से लोगों के बीच मशहूर हुईं सुरभि ज्योति और ये रिश्ता क्या कहलाता है कि अनीता हसनंदानी का नाम सामने आने लगा था। बताया जा रहा था कि यह दोनों अदाकारायें नागिन 3 में मुख्य भूनिका निभाती दिखेंगी। हालांकि अब एक चौंकाने वाली खबर सामने आयी है।
डीएनए की एक खबर की मानें तो जानी-मानी अभिनेत्री संजीदा शेख ने अनीता और सुरभि को पछाड़ते हुए, नागिन 3 में एंट्री ले ली है। एक सोर्स ने डीएनए को यह जानकारी दी है कि, ‘शो के लिए दो अभिनेत्रियों को नागिन के रुप में दिखाया जायेगा। शो के मेकर्स ने संजीदा शेख के लिए एक नागिन के किरदार के लिए फाइनल कर दिया है। हो सकता है कि सुरभि ज्योति के नाम पर भी मुहर जल्द ही लग जाये।’ Also Read - कांस में जाए बिना ही तेजस्वी प्रकाश ने दी हिना खान को टक्कर, Photos देख दिल दे बैठे TV के ये हैंडसम हंक
आपको बता दें कि संजीदा शेख ने एकता कपूर के ही टीवी सीरियल क्या होगा निम्मो का से डेब्यू किया था। जिसके बाद उन्होंने एक हसीना थी जैसे सीरियल में भी अपनी अदाकारी का जौहर दिखाया। उनका आखिरी शो लव का है इंतजार रहा है। अब देखना होगा कि नागिन 3 से संजीदा के करियर को पंख लगेंगे या नहीं ?
वैसे अगर डीएनए की इस खबर के अनुसार अंदाजा लगाया जाए तो संजीदा शेख के साथ सुरभि ज्योति भी नागिन 3 में मुख्य भूमिका निभाती दिख सकती है। हालांकि इस खबर पर आधिकारिक मुहर कब तक लग पाती है यह देखने वाली बात होगी। वैसे आपको क्या लगता है ? क्या संजीदा शेख और सुरभि ज्योति नागिन 3 के वो सफलता दिला पायेंगी, जो नागिन के पहले दो सीजन्स को मिली है ? Also Read - पंखे से दम घुटने से लेकर नागों के फ्रेंच किसिंग सीन तक, टीवी शोज के इन 10 सीन्स को देखकर लोगों ने पीट लिया सिर
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।