सिंगर और टीवी की होस्टिंग में जाने पहचाने नाम आदित्य नारायण ने साल 2020 में श्वेता अग्रवाल झा से शादी की थी। वहीं, बीती 24 फरवरी को ये कपल एक प्यारी बच्ची का पैरेंट्स बना था। 24 मई को उनकी बेटी तीन महीने की होने वाली है। इससे एक दिन पहले यानी 23 मई को आदित्य नारायण ने अपनी बेटी त्विषा का चेहरा दुनिया को दिखाया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बेटी त्विषा की एक प्यारी तस्वीर शेयर की है। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
आदित्य नारायण का पोस्ट
आदित्य नारायण ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है। इसमें आप देख सकते हैं कि उनकी प्यारी बेटी त्विषा नजर आ रही है। वह कैमरे की तरफ देखते हुए काफी क्यूट लग रही है। आदित्य नाराण ने इस तस्वीर के साथ लिखा है, 'कल 3 महीने की हो जाएगी। मिलिए हमारी खूबसूरत परी त्विषा नारायण झा से।' इस तस्वीर को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं। वहीं, आदित्य नारायण के द्वारा शेयर की गई तस्वीर पर सुनिधि चौहान, हिमेश रेशमिया, विशाल ददलानी, विक्रांत मेसी, हर्ष लिंबाचिया और पलक मुच्छल सहित तमाम सेलिब्रिटीज ने भी रिएक्शन दिया है।
आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल की शादी
बता दें कि आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल ने साल 2020 में 1 दिसंबर को शादी की थी। इस कपल ने इस्कॉन मंदिर में शादी रचाई थी। कोरोना के चलते केवल परिवार और करीबियों ने ही आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल की शादी में शिरकत ली थी। बताते चलें कि आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल शादी से पहले रिलेशनशिप में रहे हैं। हालांकि, इस कपल ने इस बात की भनक किसी को नहीं लगने। शादी से पहले दोनों ने अपने रिश्ते को लोगों के सामने लाया। इन दोनों की पहली मुलाकात फिल्म 'शापित' के सेट पर हुई थी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।