टीवी के सबसे चहेते कपल में से एक अली गोनी (Aly Goni) और जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) ने अपने लवी-डवी मुमेंट से हर बार लोगों का ध्यान खींचा है। बीच में अली गोनी और जैस्मिन भसीन की ब्रेकअप की अफवाहें भी उड़ी थीं, हालांकि वह बात झूठी साबित हुई। लेकिन इन सबसे इतर जैस्मिन भसीन और अली गोनी ने अपने फैंस को एक बहुत बड़ी खुशखबरी दी है। अली गोनी ने अपने एक वीडियो में बताया कि उन्होंने और जैस्मिन भसीन ने अपने-अपने माता-पिता को एक-दूसरे के बारे में बता दिया है, साथ ही दोनों की बात भी पक्की हो गई है। अली गोनी का इससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। लेकिन फैंस का मानना है कि वे लोग कहीं न कहीं उन्हें बेवकूफ बना रहे हैं। Also Read - अली गोनी ने जैस्मिन भसीन को गर्लफ्रेंड मानने से किया इंकार! एक्ट्रेस संग फोटो शेयर कर बता दिया 'बेस्ट फ्रेंड'
अली गोनी (Aly Goni) अपने वीडियो में कहते नजर आए, "दोस्तों आखिरकार बात पक्की हो गई है। मैंने और जैस्मिन ने अपने-अपने माता-पिता को बता दिया है। हम बहुत खुश हैं, बस अब इन्विटेशन कार्ड बंटने बाकी हैं। हमने सोचा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ही सबको बता देंगे तो येस...।" Also Read - बॉलीवुड सितारों से नाता होने के बाद भी फिल्मों तक नहीं पहुंच पाए ये TV सेलेब्स, छोटे पर्दे तक ही रहे सीमित
अली गोनी (Aly Goni) के अलावा जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) ने भी इस सिलसिले में फैंस ने बातचीत की। जैस्मिन भसीन ने अपने वीडियो में फैंस से बात करते हुए कहा, "आप लोग ने अली की स्टोरी देखी, हम लोग आखिरकार ये कदम उठा रहे हैं। हम लोग बहुत एक्साइटेड हैं और मुझे पता है कि आप लोग भी एक्साइटेड होंगे। आप लोग इंतेजार कीजिए तब तक, जब तक हम तारीख घोषित करें।"
Also Read - HBD Jasmin Bhasin: अली गोनी से पहले इस शख्स की दीवानी थीं जैस्मिन, इन हैंडसम हंक के साथ भी जुड़ चुका है नाम
बता दें कि अली गोनी और जैस्मिन भसीन की शादी को लेकर फैंस भी खूब एक्साइटेड नजर आए। हालांकि कुछ फैंस ने दावा किया कि ये सब पक्का किसी म्यूजिक वीडियो के प्रमोशन या प्रैंक के सिलसिले में होगा। रोहिणी नाम की यूजर ने लिखा, "दावे से कह सकती हूं कि ये लोग हमारे साथ प्रैंक कर रहे हैं।" श्रद्धा नाम की यूजर ने लिखा, "इनका जरूर कोई गाना आ रहा है या ऐसा ही कुछ। शादी नहीं।" एक फैन ने अली और जैस्मिन को आड़े हाथों लेते हुए लिखा, "ये प्रैंक है और ये लोग म्यूजिक वीडियो की तारीख का ऐलान करेंगे।" उनके फैनपेज ने तो वीडियो शेयर कर यह तक लिखा, "मत खेलो फैंस की फीलिंग्स के साथ।"
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।