Amrapali Gupta joins Naagin 6: टीवी की जानी-मानी निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) इन दिनों अपने अपकमिंग शो नागिन 6 (Naagin 6) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस शो के साथ कई कलाकारों के नाम जुड़ रहे हैं, जिस कारण फैंस के बीच इसको लेकर काफी हल्ला मचा हुआ है। खबरें हैं कि एकता कपूर इस शो में पुराने सीजन्स में दिख चुके कलाकारों को शामिल करने की सोच रही हैं, जिनके साथ-साथ कुछ नए कलाकार भी नजर आएंगे। अदाकारा सुरभि चंदना ने बीते दिन ही इंस्टाग्राम के माध्यम से जानकारी दी है कि वो नागिन 6 में आदिनागिन के रूप में दिखाई देंगी। Also Read - Jhalak Dikhla Jaa 10: अपने कोरियोग्राफर के इशारे पर जमकर नाचेंगे ये सितारे, मेकर्स ने भेजा तगड़ा ऑफर
सुरभि चंदना के साथ-साथ नागिन 6 में सुधा चंद्रन और अदा खान भी नजर आएंगी। ये तीनों अदाकाराएं नागिन टीवी सीरीज में पहले भी दिखाई दे चुकी हैं। दर्शकों नागिन 6 में इन तीनों की वापसी के लिए काफी उत्साहित हैं। एक एक मीडिया पोर्टल की ताजा रिपोर्ट की मानें तो नागिन 6 में टीवी की एक और कातिलाना हसीना की एंट्री हो गई है, जिसके तिल पर करोड़ों लोग फिदा हैं।
हम बात कर रहे हैं आम्रपाली गुप्ता की जो नागिन 6 में नजर आएंगी। एक पोर्टल ने बताया है कि नागिन 6 के मेकर्स ने आम्रपाली गुप्ता को शो के लिए साइन कर लिया है। आम्रपाली गुप्ता को दर्शकों ने आखिरी बार राब्ता में देखा था। रिपोर्ट के अनुसार नागिन 6 में अदाकारा आम्रपाली गुप्ता को एक अहम किरदार के लिए साइन कर लिया गया है। Also Read - लग्जरी कारों पर नोट उड़ाना पसंद करते हैं ये 8 सितारे, स्टारडम के साथ नहीं करते कोई कॉम्प्रोमाइज
नागिन 6 की लीड जोड़ी की बात करें तो सुनने में आ रहा है कि एकता कपूर ने तेजस्वी प्रकाश और सिम्बा नागपाल को साइन करने का प्लान बनाया है। तेजस्वी प्रकाश इन दिनों बिग बॉस 15 में नजर आ रही हैं। तेजस्वी प्रकाश नागिन 6 में मुख्य नागिन का किरदार प्ले करती दिखेंगी। जब से यह खबर सामने आई है, तेजस्वी के फैंस सांतवे आसमान पर हैं। Also Read - TRP List 20th Week 2022: अनुपमा को पटखनी देने के लिए एक हुए ये तीन सीरियल, टॉप 5 में हुई इन 9 शोज की एंट्री
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।