टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' से सफलता का स्वाद चखने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इस समय मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद अंकिता लोखंडे खुद को व्यस्त रखने के लिए तमाम जतन भी करती नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्हें लगातार आलोचनाओं का शिकार भी होना पड़ रहा है। इस बीच उन्होंने एक पोस्ट शेयर करके अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन से खुलेआम माफी मांगी है। अंकिता लोखंडे ने इस पोस्ट के साथ ही साथ अपनी ओर विक्की जैन की एक तस्वीर को भी शेयर किया है।
इस पोस्ट में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने लिखा है, 'तुम्हारे लिए मेरी जो फिलिंग्स हैं उन्हें मैं शब्द नहीं दे पाऊंगी। जब भी मैं हम दोनों को साथ देखती हूं तो मेरे दिमाग में सबसे पहले एक ही चीज आती है कि मैं मेरी जिंदगी में तुम्हें एक दोस्त, पार्टनर और सोलमेट की तरह भेजने के लिए मैं भगवान की आभारी हूं। मेरे साथ हर मुश्किल में साथ देने के लिए शुक्रिया। मेरी हर मुसीबत को अपना बनाने के लिए और मेरी मदद के लिए दिल से शुक्रिया। मेरा सपोर्ट सिस्टम बनने के लिए शुक्रिया। सबसे जरूरी बात कि मुझे और मेरे हालात समझने के लिए शुक्रिया। मुझे माफ कर देना क्योंकि मेरी वजह से तुम्हें आलोचना का शिकार होना पड़ा। शब्द कम पड़ जाएंगे लेकिन हमारी बॉन्डिंग खूबसूरत है। आई लव यू।' Also Read - Smart Jodi: सीजन 1 के विजेता बने अंकिता लोखंडे और विक्की जैन! Viral Photos दे रही हैं सबूत
देखें अंकिता लोखंडे की ये पोस्ट...
विक्की जैन ने बंद कर दिया था कमेंटबॉक्स
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को आलोनचाओं का शिकार होना पड़ा था। जहां अंकिता लोखंडे ने हर एक आलोचना का सामना किया वहीं विक्की जैन ने इंस्टाग्राम पर अपना कमेंटबॉक्स ही बंद कर दिया था। सुशांत सिंह राजपूत के निधन से बौखलाए कुछ फैंस ने उनकी मौत का जिम्मेदार अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को भी ठहराया था। Also Read - Today TV News: अनुज अनुपमा की शादी का कार्ड हुआ वायरल, स्मार्ट जोड़ी की विनर बनी ये जोड़ी
अंकिता लोखंडे को हर कदम पर मिला विक्की से सपोर्ट
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद अंकिता लोखंडे उनके परिवार के साथ हर कदम पर खड़ी नजर आई हैं। अंकिता लोखंडे ने नेशनल टेलीविजन पर आकर डंके की चोट पर कहा कि वो सुशांत को न्याय दिलाने के लिए उनके परिवार के साथ आखिरी दम तक रहेंगी। इस दौरान अंकिता लोखंडे को बॉयफ्रेंड विक्की जैन से लगातार सपोर्ट मिलता रहा है। Also Read - Today TV News: करण कुंद्रा की हरकत से शर्माईं तेजस्वी, शादी के बाद इस मुश्किल को झेल रहे हैं अंकिता और विक्की
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।