The Kapil Sharma Show: कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा हाल ही में ट्विटर पर लोगों के निशाने पर आ गए थे। दरअसल, उनपर आरोप लगा था कि 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) में कोई कमर्शियल स्टार न होने के कारण उन्होंने फिल्म की टीम को अपने शो पर नहीं बुलाया है। यह आरोप किसी और ने नहीं बल्कि खुद फिल्म के निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री ने लगाया था। इस मामले को लेकर अब फिल्म के कलाकार अनुपम खेर (Anupam Kher) ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने एक डिबेट शो पर बताया कि उन्हें 'द कश्मीर फाइल्स' के प्रमोशन के लिए शो पर बुलाया गया था, लेकिन वह जानबूझकर नहीं गए थे। Also Read - HBD Sumona Chakravarti: कपिल शर्मा की भूरी बनते ही बदली सुमोना की काया, पुरानी Photos देख नहीं कर पाएंगे यकीन
अनुपम खेर (Anupam Kher) ने डिबेट शो पर बताया कि उन्हें 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) के प्रमोशन के लिए शो पर बुलाया गया था। लेकिन उन्होंने फिल्म का मुद्दा गंभीर होने के कारण कपिल शर्मा के शो पर जाने से इंकार कर दिया था। दरअसल, डिबेट शो में अनुपम खेर से सवाल किया गया था कि कपिल शर्मा शो कॉमेडी शो है, आपको लगता है कि वो माहौल इतना गहरा मुद्दा चर्चा करने लायक है। ये भी तो एक कारण हो सकता है शो पर न बुलाने का? Also Read - Bharti Singh और हर्ष ने फैंस को बेटे से कराया रूबरू, लंबे समय बात शेयर की नन्ही सी जान की Photo
इस सवाल का जवाब देते हुए अनुपम खेर ने कहा, "ईमानदारी से बताऊं तो मुझे शो का न्योता आया था। लेकिन मैंने अपने मैनेजर से कहा था कि यह फिल्म बहुत सीरियस है और मैं इसमें नहीं जा सकता हूं। दो महीने पहले की बात है कि मेरे पास कॉल आई थी। मैं तीन-चार बार शो में जा चुका हूं और यह एक मजाकिया शो है। मेरे लिए ऐसे में मजाकिया शो करना मुश्किल होता।" Also Read - Ormax Top Tv Show: Anupamaa की गद्दी हड़पने में जुटी नागिन, टॉप 10 शोज में Imlie ने मचाई तबाही
अनुपम खेर के इस वीडियो को खुद कपिल शर्मा ने भी अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया। उन्होंने एक्टर का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, "शुक्रिया पाजी, मेरे खिलाफ लगे सभी आोपों को साफ करने के लिए और उन सभी दोस्तों का भी शुक्रिया, जिन्होंने बिना सच जाने मुझे इतनी मोहब्बत दी। खुश रहिए, मुस्कुराते रहिए।"
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।