Anupama: Alpana Buch & Arvind Vaidya Give Update of Rupali Ganguly's Health: कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखने हुए महाराष्ट्र सरकार ने वीकेंड पर लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। इस समय महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है। ऐसे में बॉलीवुड से लेकर टीवी के कई सेलेब्स इस वायरस की चपेट में आए दिन आ रहे हैं। बीते दिनों टीवी के लोकप्रिय सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए दी थी। Also Read - Anupamaa Spoiler Alert: काव्या को घरवालों से दूर रहने की धमकी देगा वनराज, रो-रोकर बुरा होगा पाखी का हाल
ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो बीते रविवार को शो के प्रोड्यूसर राजन शाही की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राजन शाही (Rajan Shahi) ने कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है। इसके बाद पिंकविला से बात करते हुए रुपाली गांगुली की ऑनस्क्रीन सास अल्पना बुच (Alpana Buch) और ससुर अरविंद वैद्य (Arvind Vaidya) ने एक्ट्रेस और राजन शाही की हेल्थ के बार में अपडेट दिया है। अल्पना ने बताया है कि रुपाली और राजन दोनों इस समय ठीक हैं। बाकी सभी स्टार्स का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है। हम सब भी ठीक हैं। इस समय हम सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं। Also Read - Anupamaa Spoiler Alert: पाखी को ब्लैकमेल करेगी काव्या जाल में फंसेगी अनुपमा की बेटी
अरविंद वैद्य ने का हिया कि मैंने सिर्फ रुपाली से बात की थी और वह बिल्कुल ठीक है। डॉक्टर ने खुद को क्वारंटाइन रहने के लिए कहा है और जितना संभव हो उतना आराम करने के लिए कहा है। अरविंद ने आगे कहा कि वो मुझे लेकर काफी परेशान थी क्योंकि शो में मेरे और उसके काफी सीन्स एक साथ हैं। हालांकि हम सभी का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है तो चिंता करने की कोई बात नहीं है। अनुपमा की प्रोडक्शन टीम सभी नियमों का पालन कर रही है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।