Sign In

Anupama: बरखा ने भरी महफिल में उड़ाई 'बेचारी' अनुपमा की धज्जियां, लोग बोले 'इसी लायक है...'

Anupama 16 August Episode Twitter Reaction: अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग बरखा भाभी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। दरअसल लोग अनुपमा की बेचारी वाली इमेज देखकर थक चुके हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि अब वह आगे के सभी फैसले सोच-समझकर ही लेगी।